Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda : छुट्टा जानवरों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान आज से

Gonda : छुट्टा जानवरों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान आज से

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल पर जनपद में निराश्रित गोवंशों के संरक्षण हेतु रविवार से विशेष अभियान शुरु किया जा रहा है। ‘मेरा गोंडा मेरी शान’ अभियान के अन्तर्गत शुरू किए जा रहे इस कार्य के प्रथम चरण में लखनऊ, बलरामपुर, बहराइच व अयोध्या जनपदों की ओर जाने वाले मुख्य मार्गों पर भटक रहे गोवंशों को पकड़कर गोशालाआें में संरक्षित करने के लिए 11 सदस्यीय विशेष टीमों का गठन किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि यह टीमें निर्धारित राजमार्ग और उसके दोनों तरफ के पांच किलोमीटर के रेंज के आने वाली ग्राम पंचायतों के निराश्रित गोवंशों को पकड़कर चिन्हित गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित करने का कार्य करेंगी। टीम में सम्बंधित क्षेत्र के पशु चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, क्षेत्रीय ग्राम पंचायत सचिव और सफाई कर्मी आदि को शामिल किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि लखनऊ मार्ग पर जिले की सीमा के अंदर 27 एवं 28 अगस्त, बलरामपुर मार्ग पर 29 एवं 30 अगस्त, बहराइच मार्ग पर 01 एवं 02 सितम्बर तथा अयोध्या मार्ग पर 03 एवं 04 सितम्बर को धरपकड़ अभियान चलाया जाएगा।

Informer की आवश्यकता

गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं :  संपर्क करें : 9565000908 पर! (केवल वॉट्स ऐप मैसेज 9452137310) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular