Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda : चिकित्सक सेवा संघ ने CDO के विरुद्ध खोला मोर्चा

Gonda : चिकित्सक सेवा संघ ने CDO के विरुद्ध खोला मोर्चा

कहा-आप विकास कार्य देखिए, हम स्वास्थ्य विभाग सम्हाल लेंगे

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। पिछले दिनों आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में अनुपस्थित रहने पर डीएम द्वारा एसीएमओ डा. एपी सिंह का एक दिन का वेतन रोकने तथा बैठक में सीडीओ द्वारा स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति कथित रूप से की गई अनुचित टिप्पणी को लेकर प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने मोर्चा खोल दिया है। संघ ने आगामी 25 अक्टूबर को इस प्रकरण पर विचार करने के लिए आपात बैठक बुलाई है, जिसमें पूरे प्रकरण पर गहन मंथन किया जाएगा।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के राजपत्रित अधिकारिओं के देश के सबसे बड़े संगठन प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष व जिले के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एपी सिंह ने बताया कि विगत 19 अक्टूबर 2022 को आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने अपने अहं की शान्ति के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ अभद्र एवं अमर्यादित आचरण करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती आकस्मिक इमरजेंसी को बताकर जाने के बावजूद जिलाधिकारी द्वारा बैठक में अनुपस्थित रहने के आधार पर स्पष्टीकरण मांगना एवं वेतन रोका जाना खुद जिले की सेहत के लिए अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ समाज के निर्माण की जिम्मेदारी अकेले स्वास्थ्य विभाग की न होकर, अन्य 13 विभागों की भी है। संचारी रोग का नियंत्रण सबके सामूहिक प्रयास से ही संभव है। उन्होंने कहा कि बैठकों में मुख्य या अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को जलील करके क्या कोई अधिकारी बीमारियों से निपट लेगा। अधिकारियों को बैठक से गेटआउट कह देने से समाज से बीमारी कैसे आउट होगी? यदि विशेषज्ञ बैठक वाले कमरे से बाहर होंगे, तो अंजाम का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने सीडीओ पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि विकास की सभी योजनाओं में जनपद फिसड्डी है। जनप्रतिनिधि गण आपकी कार्यशैली से असंतुष्ट हैं। आप विकास कार्य देखें। मुख्य चिकित्साधिकारी को जिले का स्वास्थ्य सुधारने दिया जाय। अपनी-अपनी सीमा और क्षमता के अनुसार जब सभी लोग कार्य करेंगे, तभी जनपद का चहुमुखी विकास संभव है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण पर विचार करने के लिए हमने संघ की आपात बैठक बुलाई है, जिसमें पूरे प्रकरण पर गहन मंथन करके आगे की रणनीति तय की जाएगी। प्रकरण में सीडीओ गौरव कुमार का पक्ष लेने के लिए उनके सीयूजी नम्बर पर सम्पर्क किया गया किन्तु बात नहीं हो सकी। बताते चलें कि डीएम ने कार्यालय के पत्रांक 2730/ओएसडी/ 19 अक्टूबर 2022 के माध्यम से अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एपी सिंह को पत्र लिखकर 19 अक्टूबर को आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में अनुपस्थित रहने के बारे मे तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा था तथा उस पर निर्णय होने तक उनका एक दिन का वेतन बाधित कर दिया था। बता दें कि निवर्तमान जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही से भी डा. एपी सिंह की कोरोना काल में भिड़न्त हो गई थी। बाद में उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप पर डीएम आवास पर आयोजित एक बैठक के उपरान्त प्रकरण में सुलह समझौता हुआ था।

Gonda : चिकित्सक सेवा संघ ने CDO के विरुद्ध खोला मोर्चा

यह भी पढें : 17 साल पुराने दंगे में 41 दोषी, 36 गए जेल

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

RELATED ARTICLES

Most Popular