Gonda : चिकित्सक आत्महत्या मामले में 3 के खिलाफ FIR
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस ने दो दिन पूर्व एक चिकित्सक द्वारा किए गए आत्म हत्या के मामले में पिता की तहरीर पर सोमवार को मृतक की पत्नी, साली व साले के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का अभियोग दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के न्यू इंदिरा नगर कालोनी निवासी डा. देवी दयाल (40) ने शुक्रवार को अपने क्लीनिक पर फंदे से लटककर जान दे दी थी। आत्म हत्या से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी प्रिया यादव, साली भारती व साले राजू को जिम्मेदार बताया था। सुसाइड नोट सामने आने के बाद मृतक के पिता श्याम नाथ यादव ने उसकी पत्नी प्रिया, साली भारती व साले राजू के खिलाफ अभियोग दर्ज करने के लिए थाना कोतवाली नगर प्रार्थना पत्र दिया था। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि प्रकरण में आत्म हत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। नगर कोतवाल ने बताया कि डॉक्टर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था, “मैं डॉ. देवी दयाल अपनी अपनी लाइफ खत्म करने जा रहा हूं। उसका कारण मेरी पत्नी प्रिया यादव और उसका परिवार है। मैं बहुत ज्यादा डिप्रेशन में हूं। वह जब से आई है, तब से सिर्फ मेरे परिवार और मुझ पर इल्जाम लगा रही है। पिछले दो महीने से बहुत ज्यादा मेंटल टॉर्चर किया है उसने मेरा। मुझे व मेरे परिवार को बहुत बुरा भला बोलती है। मैं पागल हो गया हूं। उसकी बात से मेरी पूरी लाइफ चैंज हो गई है। उसके शक और मिस अंडरस्टैंडिंग की वजह से आज मैं सुसाइड करने जा रहा हूं।”