Gonda : चालक की हत्या करके कार लूटने वाले दो गिरफ्तार
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले में रेलवे स्टेशन पर मिली एक लावारिश कार तथा एक पुलिया के नीचे बरामद शव का खुलासा करते हुए स्थानीय पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने गुरुवार को बताया कि बीते 30 सितम्बर को जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गोंडा अयोध्या राजमार्ग पर ग्राम सभा नंदिनी नगर तुरकौली में नकहा पुल के नीचे गड्ढे में तैरता हुआ एक युवक का शव बरामद किया गया था। इससे एक दिन पूर्व रेलवे स्टेशन पर एक लावारिश कार बरामद हुई थी। उन्होंने बताया कि लाश की शिनाख्त इरफान अहमद (36) पुत्र जमील निवासी कोल्हुई बाजार थाना कोल्हुई बाजार जनपद महाराजगंज के रूप में हुई। मृतक के भाई नजीर की तरफ से कोतवाली नगर में अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 364, 302, 201, 120बी के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना शुरू की गई थी। जांच टीम ने सुरागरसी पतारसी व इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों कवल सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी ग्राम रोशनपुर पोस्ट गुलाभोज थाना गदरपुर जनपद उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड व टोनी शेरगिल उर्फ श्रवण सिंह पुत्र सरदार भोला सिंह निवासी वार्ड नम्बर 03 दिनेश पुर थाना दिनेशपुर जनपद उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 अदद मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वाहन लूटने के उद्देश्य से उन्होंने कार को बुक कराया था। रास्ते में चालक की हत्या करके कार गोंडा रेलवे स्टेशन पर खड़ी करके फरार हो गए थे। एसपी आकाश तोमर ने बताया कि अभियुक्तों ने पंजाब के संगरूर जिले में एक चिन्हित आभूषण की दुकान पर लूट करने के इरादे से इस कार को लूटा था।
विवरण के अनुसार, मृतक इरफान, गोरखपुर निवासी वीरेंद्र सिंह की एटियोस कार भाड़े पर बुक करता था। 27/28 सितम्बर की रात वह तीन अज्ञात लोगों को बैठाकर गोरखपुर से लखनऊ एयरपोर्ट के लिए निकला था किन्तु रास्ते से ही उसका सम्पर्क कट गया। चालक इरफान की कार गोरखपुर रेलवे स्टेशन से यह कहकर बुक कराई गई थी कि 28 सितम्बर की भोर में चार बजे हम लोगों का एक दोस्त फ्लाइट से आ रहा है। उसी को लेकर वापस आना है। इरफान नौ हजार रुपए में लखनऊ जाने के लिए तैयार हो गया। उसने इन युवकों में से एक का मोबाइल नंबर लेकर अपने दोस्त को दिया और रात में ही लखनऊ के लिए निकल लिया। कुछ समय के बाद जब इरफान के नंबर पर उसके दोस्त ने फोन कर लोकेशन जानना चाहा तो उसका नंबर नहीं उठा। परिणाम स्वरूप उसने इरफान द्वारा उपलब्ध कराए गए युवकों के नम्बर पर काल किया, लेकिन कई बार काल करने के बाद वह नम्बर भी नहीं उठा। दोस्त ने इसके बाद इस बात की जानकारी इरफान के परिजनों को दी। परिजन भी प्रयास करते रहे लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया। गुरुवार की रात सूचना मिली कि उसकी कार संख्या यूपी14 बीएन 0661 लावारिश हालत में गोंडा रेलवे स्टेशन के सामने खड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार का गेट खोलवाया तो कार में खून के निशान पाए गए। इरफान की कार गोंडा में पाए जाने की सूचना पर उसके परिजन गोंडा पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से भेंटकर नगर कोतवाली में अपहरण का अभियोग दर्ज कराया था। एसपी ने बताया कि जिले के नवाबगंज थाने में लाश बरामद हो जाने के बाद दर्ज अभियोग में हत्या करके शव छिपाने की धारा बढ़ाते हुए विवेचना की जाएगी। गिरफ्तार टीम में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह तथा प्रभारी सर्विलांस सेल संतोष कुमार सिंह मय टीम शामिल रहे।
यह भी पढें : ज्ञानवापी केस में जिला न्यायालय का बड़ा फैसला
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310