Gonda : चचेरे देवर ने बांके से काट कर भाभी को मौत के घाट उतारा
गोंडा । चचेरे देवर ने भाभी पर बांका से हमला कर हत्या कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के बुढ़वलिया निवासी लक्ष्मी पत्नी हीरालाल को गुरुवार उसके चचेरे देवर ने बांका से हमला कर गंभीर रूप से गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सीओ मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।