Gonda : घर में सो रही युवती की निर्मम हत्या
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले में बीती रात घर पर सो रही एक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने मंगलवार को बताया कि पुलिस को मिली प्रथम सूचना के अनुसार, जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत तुलसी राम पुरवा निवासी राजेश शुक्ल की बेटी श्वेता (18) बीती रात घर पर सो रही थी। दो दिन पूर्व सम्पत्ति को लेकर हुए विवाद के कारण उसके भाइयों ने बीती रात घर पर सो रही उनकी बेटी को उठा लिया और हत्या करके शव दरवाजे के बाहर फेंककर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि युवती की हत्या की सूचना मिलते ही उन्होंने सीओ सदर शिल्पा वर्मा तथा फील्ड यूनिट के साथ घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही घटना के अनावरण के लिए टीमें गठित कर थानाध्यक्ष को निर्देशित किया। उन्हांने बताया कि शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रकरण में स्थानीय थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। युवती तथा परिजनों समेत कई संदिग्ध लोगों के मोबाइल नंबर की काल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) निकाली जा रही है। थानाध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ल के अनुसार, दो दिन पूर्व राजेश के भाइयों संतोष और वीरेंद्र के मध्य संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था। रात में श्वेता अपने पिता के बगल की चारपाई पर लेटी हुई थी। मृतका की सौतेली मां व राजेश की तीसरी पत्नी किरन शुक्ला अपने कमरे में लेटी हुई थी। इसी बीच उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस सभी पहलुओं पर गहराई से छानबीन कर रही है। जल्द ही हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
यह भी पढें : आतंकी हमले में 15 जख्मी, दो की मौत
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com