Gonda : गांव में जाकर ताजियादारों संग पुलिस ने की बैठक
प्रदीप पांडेय
गोंडा। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर आगामी मुहर्रम के मद्देनजर जिले की पुलिस अलर्ट है। गांव गांव पुलिस टीम पहुंचकर ताजियेदारो से वार्ता कर शांतिपूर्ण ढंग से मुहर्रम मनाए जाने की अपील कर रही है। विवादित ग्रामो को पुलिस ने पहले से ही चिन्हित कर रखा है, जहां पर पुलिस टीम खास नजर बनाए हुए है। इसी क्रम में इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलभरिया गांव में मुहर्रम के मद्देनजर ताजियेदारो सहित दोनों संप्रदाय के लोगों संग पुलिस ने बैठक आयोजित की। यहां टीम सहित मौजूद थाना के प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पाड़ेय ने लोगो से वार्ता कर शांतिपूर्ण ढंग से मुहर्रम मनाए जाने की अपील करते हुए नियमो और निर्देशो की पूरी जानकारी दी। श्री पाड़ेय ने लोगो से अपील किया कि अगर मुहर्रम के दौरान आस पास कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखायी दे या फिर अराजकता फैलाने की कोशिश करे तो फौरन इसकी सूचना पुलिस को दे, ताकि तत्काल उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा सके। गौरतलब है कि आगामी मुहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस और प्रशाशन तैयारियों में लगा हुआ है। जिले के लगभग सभी थानों एवं पुलिस चौकियों पर इस बाबत पीस कमेटी की बैठके भी आयोजित हो चुकी है। आगामी मुहर्रम को सकुशल संपन्न कराने को लेकर क्षेत्राधिकारी के निर्देशानुसार यहां थाना क्षेत्र में हल्कावार व बीटवार सभी बीट उपनिरीक्षक एवं बीट पुलिस अधिकारी अपने अपने गांव में भ्रमण कर ताजियेदारो को नियम कानून का पाठ पढ़ाने में लगे हुए है। साथ ही लोगो को आने वाले मुहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से बगैर किसी विवाद के सम्पन करने की अपील पुलिस टीम जगह जगह पहुंचकर कर रही है। प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पाड़ेय ने दूरभाष पर बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग न हो इसको लेकर पुलिस टीम जगह जगह भ्रमण कर रही है। उन्होंने कहा कि आगामी मुहर्रम के मद्देनजर संबंधित सभी ग्रामो में ताजियादारों से वार्ता करते हुए ताजिया के मार्ग का निरीक्षण कर दोनों संप्रदाय के बुद्धिजीवियों से वार्ता कर उनसे सहयोग की अपील की जा रही है।
यह भी पढें : जानें, साइबर अपराध से बचने के लिए क्या करें, क्या न करें
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310