Gonda : गरीब की जमीन पर अवैध निर्माण

संवाददाता

गोंडा। जिले में योगी सरकार के सख्त आदेशों के बाद भी भू-माफिया अपनी कारगुजारी से बाज नहीं आ रहे हैं। वे गरीबों की जमीन पर जबरन अवैध तरीके से कब्जा कर निर्माण भी करवा रहे हैं। ताजा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे उदई गांव में देखने को मिला है, जहां एक गरीब आदमी की जमीन पर मयंक मंजुल पुत्र राजेंद्र प्रसाद तिवारी निवासी रानी पुरवा, जानकी नगर थाना कोतवाली नगर अपने परिजनों और कुछ दबंग के साथ 15 दिसम्बर 2022 जबरन अवैध कब्जा कर रहे थे। विरोध करने पर पीड़ित समेत परिजनों को गाली गुप्ता देकर वहां से भगा दिया गया। खूब चांद पांडेय की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने मौके पर जाकर अवैध निर्माण को बंद कराया। बताया जाता है कि गाटा संख्या 298 का मुकदमा सिविल जज और दूसरा तहसीलदार के न्यायालय में विचाराधीन है। बताया जाता है कि गाटा संख्या 298 स्टांप शुल्क लगभग सात लाख रुपए का लग रहा था, लेकिन राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने मात्र एक लाख के अंदर ही स्टांप लगाकर जमीन का बैनामा करा लिया था। बताया जाता है कि 18 दिसम्बर 2022 से अवैध निर्माण चालू है। मयंक मंजुल ने आरोप को निराधार बताया है।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!