Gonda : कैसरगंज से सपा प्रत्याशी का गंभीर आरोप
नामांकन खारिज करवाने पर मिला था मुंह मांगी रकम का प्रस्ताव
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा-हार के डर से विक्षिप्त हो चुके हैं सपा प्रत्याशी
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। उत्तर प्रदेश में बहुचर्चित कैसरगंज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भगत राम मिश्रा ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद नामांकन की पूर्व संध्या पर उन्हें अपना नामांकन पत्र खारिज करवाने के बदले मुंह मांगी रकम तथा दोनों बेटों के समायोजन का प्रस्ताव दिया गया था। जिले के कर्नलगंज तहसील में मंगलवार को अधिवक्ताओं के मध्य समर्थन मांगने पहुंचे भगत राम मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा, ‘दो तारीख की रात में जनपद के बड़े वरिष्ठ-वरिष्ठ भाजपा के लोग हमारे दरवाजे पर आए। कहा, एक बहुत जरूरी बात करनी है, कर सकते हैं? मैने कहा-बिल्कुल कर सकते हैं, जरूरी गैर जरूरी सारी बात कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी और उनके पदाधिकारियों का नाम नहीं बताऊंगा, उनकी तरफ से हम लोग आए हैं, जिले से नहीं आए हैं। हमने कहा किसलिए आए हैं? कहिन इसलिए आए हैं कि आप अपना नामांकन पत्र खारिज करवा लीजिए तो उसकी मुंह मांगी कीमत दी जाएगी और आपके दोनों बेटों का एडजस्टमेंट मुख्यमंत्री बैठ करके तय करेंगे और आप पर आरोप भी नहीं लगेगा कि आपने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। ये षड़यंत्र इस भाजपा सरकार का है। यह मैं ऐलानिया तौर पर कहता हूं।’ उन्होंने कहा कि मैंने इसके अगले दिन ही नामांकन करके पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को इसकी जानकारी दे दी थी कि मेरे साथ इस प्रकार का षड्यंत्र किया जा रहा है। सपा नेता ने कहा कि हमको केवल भगवान मैनेज कर सकते हैं। उनके अलावा कोई मैनेज नहीं कर सकता। लोग कह रहे हैं कि प्रत्याशी मैनेज हो गया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। बताते चलें कि कैसरगंज सीट से पूर्वी उत्तर प्रदेश के बाहुबली सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के बहुचर्चित अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह का बेटा करण भूषण सिंह भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहा है।
उन्होंने कहा, ‘कैसरगंज से सिर्फ मैं, सपा प्रत्याशी भगत राम मिश्रा चुनाव लड़ रहा हूं। बाकी सभी प्रत्याशियों की यहां पर जमानत जब्त होने जा रही है। कोई लड़ाई में ही नहीं है।’ कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा पिछले दिनों दिए गए एक वक्तब्य ‘दबदबा था, दबदबा है और दबदबा रहेगा’ के बारे में पूछे जाने पर सपा नेता ने कहा कि कैसरगंज सीट पर न तो किसी का कोई दबदबा था, और न है। दबदबा केवल भगवान और संविधान का है। मेरे हिसाब से संविधान के आगे किसी का दबदबा नहीं है। मेरे ऊपर संविधान और ईश्वर को छोड़कर कोई भी दबाव बनाने की हैसियत में नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मुझे इतना ऑफर दिया गया था कि कोई साधारण आदमी होता, तो वह मैनेज हो जाता। किंतु मैं सिर्फ चरित्र को मानता हूं। अगर किसी व्यक्ति का चरित्र नहीं है, तो धन की कोई हैसियत नहीं है। हमारे लिए वह जूते के नोक के बराबर है।’ कर्नलगंज तहसील परिसर में अधिवक्ताओं से भेंट के दौरान सपा नेता ने पिछले दिनों तहसील के एक कर्मचारी द्वारा गंभीर धाराओं में उनके विरुद्ध दर्ज कराए गए मुकदमे के बारे में जानकारी ली तथा उन्हें न्याय दिलाने के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे को खत्म करवाया जाएगा। हम आप लोगों के बीच समर्थन मांगने के लिए आए हैं। आपका आशीर्वाद मिला, तो लोकसभा क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए जाएंगे। भाजपा सरकार के उत्पीड़न और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी।
इस बीच भगत राम मिश्रा के आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने कहा कि चुनाव हारने के भय से वह भाजपा पर इस प्रकार का आरोप लगा रहे हैं। वह कैसरगंज में कम से कम पांच लाख मतों से चुनाव हारेंगे। इस भय में वह विक्षिप्त हो चुके हैं। उन्हांने कहा कि यह पूरी तरीके से गलत है कि भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता या पदाधिकारी उनके यहां गया था। जिलाध्यक्ष ने प्रश्न किया कि जब भारतीय जनता पार्टी देश भर में 400 से ज्यादा सीटें जीत रही है, ऐसे में वह उनसे निवेदन करने जाएगी कि आप पर्चा उठा लीजिए? उन्होंने कहा कि यह विपक्ष की चाल है।
यह भी पढें : भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com