Gonda : कचहरी में आपात चिकित्सा सुविधा की दरकार, DM को लिखा पत्र!
गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाए गए वकील की हालत नाजुक
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिला कचेहरी में किसी भी कार्य दिवस में हजारों वादकारियों, अधिवक्ताओं, अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति होने के बावजूद किसी प्रकार की आपात चिकित्सा सुविधा न होने को लेकर एक बार फिर बहस शुरू हो गई है। शुक्रवार को अचानक कचेहरी में बीमार हुए एक अधिवक्ता को तो किसी तरह आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाकर बचा लिया गया किन्तु गत वर्ष धु्रब चन्द्र त्रिपाठी नामक एक अधिवक्ता की समय से उपचार न हो पाने के कारण मौत हो गई थी। अब अधिवक्ता चाह रहे हैं कि यहां पर प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था कराई जाय। बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरी शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि गोंडा कचेहरी परिसर में प्रति दिन अधिवक्ता, मुंशी, वादकारी, कर्मचारी, अधिकारी, दुकानदार आदि हजारों लोग आते हैं, लेकिन यहां पर एक भी प्राथमिक उपचार का कोई मोबाइल चिकित्सालय अथवा एंबुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं रहती है। परिणाम स्वरूप किसी आपात स्थिति में समय से उपचार न मिलने के कारण विगत वर्षों में कई अधिवक्ता, वादकारी व कर्मचारी काल के गाल में समा चुके हैं। प्रशासन से कई बार मांग के बावजूद आज तक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर स्थित स्व. बाबूराम स्मृति भवन में शुक्रवार को अधिवक्ता रवि शंकर तिवारी को अचानक खून की उल्टी होने लगी। अधिवक्ताओं ने एंबुलेंस को सूचित किया, किन्तु कोई एंबुलेंस नहीं पहुंची। निजी साधनों से अधिवक्ताओं ने उन्हें किसी तरह अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ रिफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, उनकी हालत गंभीर बनी हुयी है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी कचेहरी से जिला अस्पताल ले जाते समय रोड पर जाम की स्थिति के कारण समय से मरीज अस्पताल नहीं पहुंच पाता और रास्ते में ही मौत हो जाती है। इसी प्रकार की एक घटना में गत वर्ष अधिवक्ता ध्रुब चंद्र तिवारी की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कचेहरी में प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से सायं पांच बजे तक मोबाइल चिकित्सा सेवा उपलब्ध रहे, जिससे किसी भी प्रकार की आपात स्थि्ित में पीड़ित को प्राथमिक चिकित्सा मिल सके और उसकी जान बचाई जा सके। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि चंद्र त्रिपाठी व महामंत्री ने रितेश यादव ने बताया कि शीघ्र ही जिलाधिकारी से मिलकर कचेहरी में प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था कराने की मांग की जाएगी। अधिवक्ता अजेय विक्रम सिंह ने ट्विटर के जरिए कचेहरी में चिकित्सा सेवा स्थापित करने हेतु ट्वीट किया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविचन्द्र त्रिपाठी तथा महामंत्री रितेश कुमार यादव द्वारा हस्ताक्षर युक्त भेजे गये अनुस्मारक पत्र में यह कहा गया है कि कलेक्ट्रेट परिसर व सिविल परिसर में एक एम्बुलेंस प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह से शाम तक उपलब्ध करायी जाय, जिससे आकस्मिक घटनाएं होने पर तत्काल चिकित्सीय सेवाओं की सुविधा मिल सके। पूर्व अध्यक्ष बिन्देश्वरी प्रसाद दूबे, कृष्ण कुमार मिश्र, माधवराज मिश्र, संगम लाल द्विवेदी, सुरेन्द्र नाथ शुक्ल, गौरी शंकर चतुर्वेदी, मनोज कुमार श्रीवास्तव नीरज, कृष्ण मुरारी मिश्र, नन्द गोपाल शुक्ल, धनलाल तिवारी, राकेश कुमार शर्मा, मो. कमाल वारिस, विनय कुमार मिश्र, अरूण शुक्ल, आलोक कुमार मिश्र, अमन द्विवेदी, डॉ राजेश कुमार मिश्र आदि अधिवक्ताओं ने भी इस मांग का जोरदार समर्थन किया है।
यह भी पढें : सत्य हुई ‘दामिनी’ ऐप की भविष्यवाणी, एक की मौत, दो जख्मी
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310