Gonda Capsule : एसयूवी की टक्कर से युवक की मौत

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत लखनऊ रोड पर दुल्लापुर खालसा मोड़ पर एक तेज रफ्तार एसयूवी द्वारा टक्कर मार देने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालपुर चंद्रभान निवासी पवन वर्मा पुत्र सियाराम वर्मा मजदूरी कर घर का खर्च चलाता था। रविवार सुबह साइकिल में वह मजदूरी करने घर से शहर गया था। शाम लगभग साढ़े सात बजे वह साइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान एक एसयूवी ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को आसपास के लोग जिला अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर घटना स्थल पर जुटी भीड़ ने गाड़ी पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

ग्राम प्रधान के बेटे पर मारपीट का आरोप

नवाबगंज ब्लॉक क्षेत्र के खड़ौव्वा ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान के बेटे खिलाफ सफाईकर्मी लामबंद हो गए हैं। उन्होंने प्रधान के बेटे पर मारपीट और पैसा छीनने का आरोप लगाया। इसको लेकर सफाईकर्मियों ने प्रदर्शन की भी किया है। सफाई कर्मचारी संघ ब्लाक अध्यक्ष ने बताया न्याय मिलने तक हम हड़ताल पर रहेंगे। खड़ौव्वा गांव में रोस्टर अनुसार सफाई करने के लिए चकशिवरहा न्याय पंचायत के सफाईकर्मी गए थे। आरोप है कि खडौवा की प्रधान उर्मिला देवी के पुत्र अखिलेश त्रिपाठी इस दौरान सफाईकर्मी नवमी लाल से भिड़ गये। नवमी लाल की पिटाई करके 8540 रुपया छीन लिए। साथ ही उसे बंधक बना लिया। सूचना पर ब्लाक अध्यक्ष मस्तराम यादव मौके पर पहुंचे और अपने साथी को छुड़ाया। इसके बाद कोल्हमपुर चौकी और थाने पर जाकर कार्रवाईकी मांग की। चौकी इंचार्ज ने बताया कि मामले की जांच करके कार्रवाई की होगी। इस दौरान अमब्रेश यादव, रामचंद्र मौर्या, सन्त कुमार, दीपराज, राकेश यादव, दिनेश कुमार, अजय मिश्रा, देव प्रकाश, विजय निषाद, रामरुप वर्मा, रामकुमार, अखिलेश सिंह, संतोष यादव, ओम प्रकाश, शिवकुमार, गंगाराम, प्रमोद कुमार, विजय कुमार समेत अन्य सफाईकर्मी मौजूद रहे।

12 खण्ड विकास अधिकारियों को जारी होगी ‘शो काज नोटिस’

मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में ऑपरेशन कायाकल्प तथा पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई। चार विकास खंड को छोड़कर (हलधरमऊ, रुपईडीह, तरबगंज) शेष सभी विकास खंडों के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं खंड विकास अधिकारी को प्रगति संतोषजनक न होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। पंचायती राज विभाग के सामुदायिक शौचालय का हैंडओवर एवं ओडीएफ प्लस ग्रामों में कार्य योजना के अनुसार कार्य की प्रकृति भी संतोषजनक नहीं रहा। निर्देशित किया गया कि यदि ओडीएफ प्लस ग्राम के कार्य की प्रगति अगली बैठक के पूर्व संतोषजनक नहीं पाई जाती है तो संबंधित सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिला विकास अधिकारी दिनकर कुमार, परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर, डीसी मनरेगा संत कुमार एवं जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे के साथ समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

अवैध कब्जे की जांच के लिए पहुंची टीम

खरगूपुर कस्बे में रामलीला मैदान पर अवैध कब्जे की शिकायत पर नायब तहसीलदार सदर की अगुवाई में पहुंची आठ सदस्यीय टीम ने जांच की। टीम को मौके पर 22 लोगों के अवैध कब्जे मिले। विवादित भूमि पर दो समुदायों में झंडा लगाने को लेकर दो वर्ष से विवाद है। कस्बे के चौक बाजार में रामलीला कमेटी की भूमि है। इस पर कमेटी के अध्यक्ष के नाम से 22 लोगों द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत डीएम से की गई थी। इसके बाद एसडीएम सदर ने रामलीला मैदान की पैमाइश के लिए नायब तहसीलदार सदर नेहा राजवंशी की अगुवाई में राजस्व निरीक्षक रामानुज, अशोक कुमार शुक्ला, लेखपाल हितेश कुमार तिवारी, अभिषेक सिंह, राम बहादुर यादव, जावेद अहमद, बैकुण्ठ नाथ तिवारी की टीम गठित की थी। सोमवार को टीम ने मौके पर जांच की। नायब तहसीलदार सदर नेहा राजवंशी ने बताया कि जांच के बाद रामलीला कमेटी की भूमि पर केशई पुरवा निवासी ईदू, मोहल्ला चिकवा बधिया निवासी सोनू, राज कुमार, रवि रस्तोगी, चिकवा बधिया के सगीर, इरशाद, अफरोज, जमील, छोटू, कटहरिया उत्तरी के शाकिर सहित 22 लोगों का कब्जा मिला। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। इस मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर मौजूद रहे।

निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित

अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि अर्हता तिथि 01 नवम्बर, 2022 के आधार पर गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। दिनांक 07 नवम्बर, 2022 तक निर्वाचक नामावलियों में नाम सम्मिलित कराये जाने हेतु प्रारूप-18 पर आवेदन प्राप्त किया जायेगा। निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 23 नवम्बर को किया जायेगा एवं दिनांक 23 नवम्बर से 09 दिसम्बर, 2022 तक दावें/आपत्तियां प्राप्त की जायेगी तथा निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 30 दिसम्बर, 2022 को किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रत्येक व्यक्ति जो भारत का नागरिक है, उस निर्वाचन क्षेत्र का सामान्य रूप से निवासी है तथा 01 नवम्बर, 2022 से कम से कम तीन वर्ष पहले या तो भारत के राज्य क्षेत्र में किसी विश्वविद्यालय का स्नातक /परास्नातक हो, तो वह निर्वाचक नामावली में शामिल होने का पात्र है। उन्होंने जनपद के पात्र व्यक्तियों से अपील किया है कि गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों में प्रारूप-18 भरकर अपना नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित कराएं। अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अपना आवेदन विधि समस्त भरकर पासपोर्ट आकार की फोटो जिसका पृष्ठ भाग सफेद हो चिपका कर अपनी तहसील में जमा करा सकते हैं।

जन्म दिवस पर याद किए गए राघवेन्द्र प्रताप सिंह

मनकापुर में आरपी इंटर कॉलेज के संस्थापक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राघवेंद्र प्रताप सिंह का 112वां जन्म दिवस विद्यालय में धूमधाम मनाया गया। इस मौके पर धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, चेयरमैन प्रदीप गुप्ता, हरीश पाण्डेय, कमलेश पाण्डेय, प्रधानाचार्य डा. संतोष कुमार सिंह और शिक्षकों ने राघवेंद्र प्रताप सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। सांसद ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया गया। उन्होंने मां सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। गायक राजेश पाण्डेय, दुर्गेश मिश्र और प्रभाकांत तिवारी ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ प्रस्तुत किया। पूजा पाण्डेय, किंजल, आंचल, उन्नति, प्रिया ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया। सांसद राजा भैया ने कहा कि आज वे हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें हमेशा उनके कार्यों की याद दिलाती हैं। इस मौके पर शिक्षक लल्लू सिंह, सुधांशु गुप्त, अनिल कुमार, श्रवण कुमार, एलबी वर्मा, अरुण, एसपी सिंह, वीपी सिंह, अंग्रेज, भोला सिंह, विवेक पाण्डेय, सोनू, बाबूराम, कृपाराम, पाटनदीन, रंजीत आदि रहे।

आधार नहीं, तो पेंशन नहीं

जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने बताया है कि पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन प्राप्त कर रही लाभार्थियों को आधार प्रमाणीकरण कराया जाना अनिवार्य है। आधार प्रमाणीकरण न होने से उन्हे पेंशन का भुगतान नहीं किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने बताया कि सभी लाभार्थियों को प्रथम किश्त का भुगतान किया जा चुका है, परन्तु द्वितीय किश्त का भुगतान उन्ही लाभार्थियों को होगा, जिनका आधार केवाईसी पूर्ण हो चुका है। उन्होने बताया कि जिनका आधार प्रमाणीकरण नहीं हुआ है, वे समस्त लाभार्थी एक सप्ताह के अन्दर अपना आधार प्रमाणीकरण करा लें। उन्होंने कहा है कि इसके लिए नजदीकी कम्प्यूटर सेंटर, लोकवाणी आदि अथवा जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर आधार प्रमाणीकरण करा सकती हैं।

छपिया में यात्री निवास का उद्घाटन

छपिया देश-विदेश से आने वाले हरिभक्तों को मंदिर में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। भगवान घनश्याम महराज की जन्मस्थली स्वामी नारायण मंदिर परिसर में आधुनिक सुविधाओं युक्त अतिथि शाला यात्री निवास का उद्घाटन किया गया। भगवान घनश्याम महाराज के वंशज आचार्य कौशलेंद्र प्रसाद ने वैदिक मंत्रों के साथ पंडित प्रहलाद तिवारी के साथ हवन-पूजन कराया। कौशलेंद्र प्रसाद ने बताया कि अतिथिशाला के निर्माण से मंदिर में दर्शन करने देश विदेश से आने वाले हरि भक्तों को विशेष सुविधाएं मिलेगी। इस मौके पर महंत देव स्वामी, गुरु स्वामी जगत प्रसाद, कोठारी विष्णु स्वामी, सागर भगत, करसन भाई, अश्विन भाई, जंक्शन तिवारी, हरि दर्शन स्वामी, भूपत भगत, अयोध्या प्रसाद, फूलचंद श्रीवास्तव, शैलेंद्र तिवारी, हितेश भगत आदि मौजूद रहे।

लेखपालों की हड़ताल जारी

उतरौला तहसील में लेखपालों की हड़ताल के पांचवें दिन सरकारी कामकाज ठप पड़ा है। तहसील में खतौनी की नकल न मिलने से ग्रामीण जमानत नहीं करा पा रहे हैं। वहीं किसानों को बैंकों से मिलने वाला कर्ज खतौनी के अभाव में नहीं मिल पा रहा है। लेखपालों की हड़ताल में कर्मचारियों के शामिल होने से वादकारी निराश होकर तहसील से वापस लौट रहे हैं। लेखपाल संघ उतरौला अध्यक्ष बृजेश कुमार ने बताया कि मांग पूरा न होने तक लेखपालों का हड़ताल जारी रहेगा।

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली उतरौला पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपित अभियुक्त अफरोज अहमद उर्फ फिरोज निवासी ग्राम महुवाधनी को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी कोतवाल उतरौला अनिल सिंह ने देते हुए बताया कि वांछित अभियुक्त अफरोज अहमद कोतवाली उतरौला में वांछित था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर आरक्षी कृपा शंकर यादव व आशीष कुमार प्रथम के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी

मोबाइल 09452137310
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!