Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda : एनएसएस का विशेष शिविर प्रारम्भ

Gonda : एनएसएस का विशेष शिविर प्रारम्भ

संवाददाता

गोंडा। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के विशेष शिविर का उदघाटन मंगलवार को मुख्य अतिथि आंगनबाड़ी संघ की मण्डल अध्यक्ष दीपा तिवारी द्वारा किया गया। इस शिविर में 100 छात्राएं दिन में रहकर प्राचार्या डा. आरती श्रीवास्तव, भूतपूर्व कार्यक्रमाधिकारी रंजना बन्धु, डा. नीलम छाबड़ा, डा. अमिता श्रीवास्तव एवं कार्यक्रमाधिकारी डा. मौसमी सिंह, डा. नीतू सिंह के नेतृत्व में गोद लिये गये ग्राम नाथ नगर एवं खैरी में घर-घर जाकर समाज सेवा का कार्य करेंगी। शिविर 06 मार्च तक बालक भगवान इण्टर कालेज में चलेगा। कार्यक्रम के विशेष शिविर में सरस्वती वन्दना में तनु पाण्डेय व काजल, स्वागत गीत में रचना शर्मा, शिबली, शिवानी, आयुषी, संजना एवं खुशी, सविधान के प्रति जागरूकता में सोनम अंजली, रजनी सोनी, दीपिका वंशिका एवं ममता तथा संगीत में आंचल सिंह एवं वैष्णवी चतुर्वेदी, कविता में अंजली शुक्ला, स्त्री कविता में तनु पाण्डेय, सेजल सोनी, डांस में प्रतिभा शुक्ला, दिशा मेहता, सेजल सोनी व पल्लवी नाटक में तथा गाना में योगिता दूबे आदि छात्राएं सम्मिलित हुईं। कार्यक्रम का संचालन पल्लवी शर्मा द्वारा किया गया।

Gonda : एनएसएस का विशेष शिविर प्रारम्भ

यह भी पढें :  

*आपके अपने शहर गोंडा में शुरू हो रहा है “रेडियो अवध”; तो इसे सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप*

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh

*और रोजाना प्रातः 06 बजे से सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना”, 07 बजे से “गोनार्द वाणी” में सुनें निर्गुण भजन, मध्यान्ह 12 बजे और शाम 06 बजे सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का कार्यक्रम “Hello Gonda”* *रात 9 बजे से आरजे कनिका की आवाज में सुनिए कार्यक्रम सुधर्मा*

*इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे राशि, आरजे कनिका, आरजे कबीर, आरजे शजर और आरजे अभिषेक द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम*

*तो डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का*

*रेडियो अवध ऐप के Schedule पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं*

क्या आप आरजे बनना चाहते हैं?

रेडियो जॉकी (RJ) के रूप में अपना करियर बनाने के इच्छुक युवक युवतियों के सहयोग के लिए तैयार है रेडियो अवध 90.8! प्रशिक्षण के लिए संपर्क करें : 9554000908

मार्केटिंग के लिए युवक चाहिए…

रेडियो अवध 90.8 FM को मार्केटिंग के लिए इच्छुक उत्साही युवक एवं युवतियों की आवश्यकता है। आकर्षक वेतन एवं बोनस भी देय है। संपर्क करें : 9554000908/ 9628000908

Informer की आवश्यकता

गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं : 9452137310 (केवल वॉट्स ऐप मैसेज) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular