Gonda : एक करोड़ का जेवर बरामद, 3 चोर दबोचे

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा में जिला पुलिस तथा महाराष्ट्र पुलिस ने रविवार को एक संयुक्त आपरेशन में मुम्बई से करोड़ों रुपए के जेवरात चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से एक लाख छियालीस हजार रुपए नकद व एक करोड़ रुपए से अधिक के सोने, चांदी व हीरे के आभूषण बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने आज यहां बताया कि जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के शाहजोत निवासी निरंजन, बरौली निवासी रामचेलवा तथा कस्बा निवासी जय प्रकाश, मुम्बई के खार वेस्ट थाना क्षेत्र के निवासी साहिल अनील गोयल के यहां झाडू-पोछा और रसोइयां का काम करते थे। बीते 22 अप्रैल साहिल अपनी पत्नी के साथ दोस्त के शादी की 25वीं वर्षगांठ मनाने गोवा गए हुए थे। 25 अप्रैल को घर वापसी पर देखा कि शयन कक्ष में लगी लकड़ी की दोनों आलमारियां खुली हुई थीं और आभूषणों के खाली डिब्बे बिस्तर पर पड़े हुए थे। आलमारी से छह-सात लाख रुपए नकद व सोने, चांदी व हीरे के एक करोड़ रुपए से अधिक के आभूषण गायब थे। जय प्रकाश की तहरीर पर निरंजन आदि के खिलाफ स्थानीय थाने पर चोरी का अभियोग दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस की विवेचना व अन्य संकलित साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे में नामजद अभियुक्तों की लोकेशन गोंडा जिले के कटरा बाजार क्षेत्र में पाई गई। इसके उपरांत मुंबई पुलिस ने गोंडा पुलिस से सहयोग के लिए संपर्क किया। एसपी ने बताया कि रविवार को उप निरीक्षक हनुमंत कुम्भारे के नेतृत्व में महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम गोंडा पहुंची, जिसके सहयोग के लिए कटरा बाजार थाने की पुलिस व सर्विलांस टीम को लगाया गया। टीमों के संयुक्त प्रयास से आज घटना में संलिप्त अभियुक्तों निरंजन, रामचेलवा व जय प्रकाश रस्तोगी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के एक लाख पैंतालीस हजार नौ सौ रुपए नकद तथा एक करोड़ एक लाख रुपए के सोने, चांदी व हीरे के आभूषण बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ विधिक औपचारिकताएं पूरी करके महाराष्ट्र पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर महराष्ट्र ले जाएगी।

यह भी पढें : राम लला का निमंत्रण ठुकराने वालों को चुनाव में ठुकरा दें-केशव

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!