Gonda : इटियाथोक ब्लॉक में तीन किसान हुए सम्मानित
प्रदीप पांडेय
गोंडा। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जयंती के अवसर पर जिले के इटियाथोक ब्लॉक मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन की औपचारिक शुरुवात कार्यक्रम अधिकारी इंद्रावती वर्मा ने दीप प्रज्वलित करके किया। यहां क्षेत्र के 3 अग्रणी किसान सम्मानित किये गए और उनके कार्याे की सराहना हुई। इस अवसर पर क्षेत्र के कठौवा गांव के नगीना सिंह को केले की खेती करने के लिए, पूरे बसालत गांव की शांति देवी को सरसों की अच्छी उपज पैदा करने के लिए और पांडेपुरवा के पीर गुलाम को मतस्य पालन के लिए कार्यक्रम अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर रहे राजकीय बीज गोदाम के प्रभारी मजहर हुसैन ने कम लागत में अच्छी उपज के बारे में जानकारी दी और सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही अनेक लाभप्रद योजनाओ की जानकारी दी। एडीओ एजी जगदीश प्रसाद ने अच्छा उत्पादन लेने के लिए गोबर से घर पर तैयार किये गए देशी खाद का प्रयोग करने की सलाह किसानों को दी। साथ ही किसानों को अन्य जरूरी टिप्स दिए।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी