Gonda : इंद्रा इंटरनेशनल के सभी बच्चे पास
ICSE बोर्ड ने आज घोषित किया है हाईस्कूल और इंटर के नतीजे
संवाददाता
गोंडा। जिले के इंद्रा इंटरनेशनल स्कूल के शत-प्रतिशत बच्चों ने सोमवार को घोषित आईसीएसई बोर्ड के हाईस्कूल के नतीजों में सफलता अर्जित किया है। स्कूल की प्रधानाचार्य एच. मोलाय ने बताया कि इस वर्ष हाईस्कूल का पहला बैच बोर्ड परीक्षा में शामिल हुआ था। प्रथम वर्ष होने के कारण हाईस्कूल में केवल चार परीक्षार्थी पंजीकृत थे। सभी चारों परीक्षार्थियों ने आज घोषित नतीजों में क्वालीफाई किया है। स्कूल में 89 फीसद अंक के साथ आयुष्मान कुशवाहा ने प्रथम तथा 80 फीसद अंक के साथ दिव्यांश जायसवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। आयुष्मान ने कहा कि वह बड़ा होकर वैज्ञानिक बनना चाहता है। उसने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय प्रबंधन, अपने माता-पिता व शिक्षकों को दिया है। दिव्यांश अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, प्रिसिंपल मैम व टीचर्स को देते हैं। उनका कहा है कि आज के समय में साइबर सुरक्षा राष्ट्र के समक्ष एक बड़ी चुनौती के रूप में उभर रहा है। मैं बड़ा होकर साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में काम करना पसंद करूंगा। स्कूल में पहले बैच की शत प्रतिशत सफलता पर प्रबंधक मनोज त्रिपाठी, संरक्षक जानकी शरण द्विवेदी, कक्षाध्यापक रहे इमैनुअल आदि ने सभी छात्र-छात्राआें को उनकी सफलता पर बधाई और शुभकामनाएं दिया है।
यह भी पढें : UTS ऐप से मोबाइल पर पाएं अनारक्षित टिकट
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com