Gonda : आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक में क्या बोले डीएम
संवाददाता
गोंडा। जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अंतर्गत आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों प्रगतिशील किसानों तक अनिवार्य पहुंचायें, ताकि किसी पात्र व्यक्तियों/प्रगतिशील किसानों को योजना का लाभ मिलने में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा है कि विकास खंड स्तर पर तैनात कर्मचारियों के द्वारा योजनाओं का प्रचार प्रसार कराते हुए सभी पात्र किसानों तक योजनाओं का लाभ पहुंचायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, उप निदेशक कृषि शैलेंद्र कुमार शाही, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रविंद्र सिंह राठौर, जिला उद्योग अधिकारी, एलडीएम, डीसीओ ओ.पी सिंह, जिला कृषि अधिकारी, महेंद्र सिंह सहित जनपद के प्रगतिशील किसान बंधु एवं विभाग से संबंधित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढें : रिश्वत मांगने का आरोपी विद्युत अवर अभियंता निलम्बित
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310