Gonda : आज की महत्वपूर्ण खबरों पर एक नजर

गीता प्रसार रथ का संचालन सोमवार से

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। गीता गोष्ठी के वार्षिक समारोह के आयोजन समिति की बैठक रविवार को अपराह्न 12 बजे से मालवीय नगर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित की गई। बैठक में सोमवार से नगर में जन जागरण के लिए गीता प्रसार यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। गोष्ठी के संयोजक इंजी. सुरेश कुमार दूबे की अध्यक्षता में हुई बैठक में संस्थापक सदस्य जनार्दन सिंह ने उपस्थित बुद्धिजीवियों को 18 दिसम्बर को आयोजित होने वाले 22वें वार्षिक विराट गीता सम्मेलन में अधिकाधिक श्रद्धालुओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प दिलाया। बैठक में अध्यक्षीय संबोधन में सुरेश दूबे ने जनार्दन सिंह को समारोह में व्याख्यान सत्र के संचालन व कवि शिवाकांत मिश्र ‘विद्रोही’ को समारोह में अध्यात्म के क्षेत्र में श्रीमद्भागवत गीता की महत्ता पर शोधपूर्ण प्रस्तावना एवं उत्तम शुक्ल को ‘भगवान श्री राम के जीवन चरित्र के माध्यम से गीता के सूत्रों का प्रकटीकरण’ विषय पर व्याख्यान का दायित्व सौंपा। बैठक में संगीतमय प्रस्तुति पर किरण पांडेय व धीरेन्द्र पाण्डेय ने समारोह के प्रचार प्रसार की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस मौके पर नगर के बुद्धिजीवी, समाजसेवी, अध्यात्म से जुड़े संत महंत व श्रद्धालु मौजूद रहे।

रोडवेज ने मण्डल में कमाए एक करोड़ 40 लाख रुपए

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवनह निगम (रोडवेज) ने यात्रियों को बेहतर सेवाओं उपलब्ध कराने के साथ देवीपाटन मण्डल में एक करोड़ चालीस लाख रुपये कमाए हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक अंकुर विकास ने बताया कि इससे गोंडा प्रदेश के अग्रणी तीन जिलों में शामिल हो गया है। इसके बाद यहां और सुविधाओं में वृद्धि पर विचार किया जा रहा है। देवीपाटन मण्डल के गोंडा, बलरामपुर और बहराइच में रोडवेज की बसों ने यात्रियों बेहतर सेवाएं मुहैया कराकर कुल एक माह में एक करोड़ 40 लाख का मुनाफा कमाया है। रोडवेज की शहर गांव को जोड़ने की पहल रंग लाई, जिससे विभाग को अच्छी कमाई हुई। रोडवेज की रुपईडीहा सेवा शुरू होने के बाद विभाग को और बेहतरी की उम्मीद भी है। आरएम अंकुर विकास ने बताया कि गांव से शहर को जोड़ने का काम रोडवेज ने किया है जिससे यात्रियों का रुख इस ओर मुड़ा है। यही कारण है कि बेहतर सेवाएं देकर प्रदेश के गिने चुने जिलों में मण्डल का नाम लिया जा रहा है। अभी कुछ और इलाकों को रोडवेज से जोड़ने की पहल चल रही है।

किसान का बेटा बना पूर्ति निरीक्षक

खरगूपुर थाना क्षेत्र के दुधरवा गांव निवासी एक किसान का बेटा यूपी एसएसएससी पास कर पूर्ति निरीक्षक बन गया। उसके चयन पर लोगों ने खुशी जताई है। गांव निवासी किसान बाबादीन मौर्य के बेटे रामनाथ मौर्य ने 2019 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन कर्मचारी आयोग की परीक्षा थी। उसका चयन खाद्य व रसद विभाग में पूर्ति निरीक्षक के पद पर हुआ है। वह इस समय महाराष्ट्र के नागपुर में कैग विभाग में ऑडिटर के पद पर कार्यरत हैं। बाबादीन बताते हैं कि उनका बेटा बचपन कुशाग्र बुद्धि का था। उसकी सफलता पर मथुरा प्रसाद मिश्र, सत्य प्रकाश मिश्र, वीरेंद्र मिश्र, शांतनु मिश्र, अवधेश मौर्य, अक्षय गोस्वामी, अर्जुन सिंह, मंशाराम मौर्य आदि ने प्रसन्नता जताई है।

वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट

परसपुर थाने के ग्राम पूरे लाली निवासिनी ममता सिंह पत्नी शिवकुमार सिंह ने चौपहिया वाहन और उसके चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके मुताबिक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर उनकी स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। भौरीगंज-पसका मार्ग पर पर धिरजा मिश्र पुरवा पास हुए हादसे में गिरकर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इंस्पेक्टर संतोष सरोज ने बताया कि वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

सड़क हादसे में दो जख्मी

तरबगंज थाना क्षेत्र के गौहानी शिवलाल पुरवा के पास छुट्टा गोवंश के डर से भगे मामा-भांजे की बाइक पेड़ से टकरा गई। हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि बजरंगी (24) पुत्र जगदीश शिवलाल पुरवा गौहानी और रोहित पुत्र बली (14) मोहनपुर मामा भांजे शिवलाल पुरवा के पास छुट्टा गोवंश से बचने के चक्कर में बाइक सहित पेड़ से टकरा गए, जिससे बजरंगी का पैर फैक्चर हो गया, वही रोहित को भी गंभीर चोटें आई हैं।

व्यापारी से जमा कराए गए 43 लाख

टैक्स चोरी रोकने के लिए चल रहे अभियान गोंडा संभाग की जीएसटी टीमों के हाथ एक बड़ी कर चोरी का मामला श्रावस्ती जिले में लगा है, जिसमें तकरीबन दो करोड़ रुपये के टैक्स चोरी के नीयत से किए गए व्यापार पर 43 लाख रुपये व्यापारी जमा से कराए गए हैं। वहीं बाजार बंदी और फिर रविवार के असर के वजह से विभाग से निर्धारित दो-दो जांच के लक्ष्य में से गोंडा, बलरामपुर व बहराइच जिले में एक भी जांच नहीं हो पाई है। ज्वाइंट कमिश्नर राज्य कर राजीव आर्थर ने कहा कि व्यापारियों बिल्कुल भी भयभीत होने की जरुरत नहीं है। सभी लोग अपनी दुकान बिना किसी के डर से खोलें और व्यापार करें। आर्थर ने कहा कि यदि व्यापारी जांच में सहयोग करें, किसी भी प्रकार का उत्पीड़न नहीं होगा।

मारपीट में तीन जख्मी

परसपुर थाना क्षेत्र में भूमि विवाद में तीन गांवों में हुई मारपीट के मामले में दो महिलाओं समेत तीन व्यक्ति घायल हुए हैं। पुलिस ने पीड़ितों की ओर से नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के ग्राम बधई पुरवा परेटा की खुशबू मिश्रा ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि आवागमन रास्ता अवरुद्ध करने से मना करने पर गांव के कन्हैया लाल मिश्रा, अटल मिश्रा, विमल मिश्रा, जगदंबा मिश्रा ने अपशब्द कहते हुए लाठी-डंडे से उसकी पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी। ग्राम गोरछान पुरवा बिशुनपुर कला निवासी महिला श्याम पति ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि नाबदान के रास्ते में मिट्टी पाटकर पानी का निकासी बंद कर दिया। मना करने पर आरोपी मालू सिंह, महंते सिंह व योगेश सिंह ने उसे और उसके पति से अभद्रता करते हुए पिटाई कर दी। वहीं शेखन पुरवा मोहना निवासी हामिद अली ने थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश को लेकर मोहब्बत अली उर्फ नंगा एवं इंसाफ अली ने उसे लाठी डंडा से मारने के लिए दौड़ा लिया। घर में भागकर उसने अपनी किसी तरह जान बचाई। प्रभारी निरीक्षक संतोष सरोज ने बताया कि पीड़ितों के तहरीर पर नौ आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।

थाना कोतवाली देहात का किया गया निरीक्षण

गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार के निर्देशन में जोन कार्यालय गोरखपुर में नियुक्त निरीक्षक मुहम्मद सबाहुद्दीन व निरीक्षक विनोद कुमार राव द्वारा बीट प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किये जाने हेतु थाना कोतवाली देहात पर नियुक्त समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण, बीपीओ की गोष्ठी आयोजित कर उन्हंे बीट प्रणाली के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किए जाने हेतु विस्तार से अवगत कराया गया। उन्हें यह भी निर्देशित किया गया कि क्षेत्र के सामान्य जनमानस, गणमान्य सम्भ्रान्त लोगों से निरन्तर संवाद स्थापित रखें तथा महत्वपूर्ण सूचनाओं का आदान प्रदान किये जाने हेतु निरन्तर वार्तालाप करें। शान्ति व्यवस्था को अनुरक्षित बनाये रखने के लिये पक्षकारों के विरुद्ध रंजिश भूमि सम्बन्धी विवादों को चिन्हित कर, 107/116, 116(3) सीआपीसी अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बीट में नियुक्त बीपीओ को साप्ताहिक रूप से उन्हंे उनके क्षेत्र में न्यायालयों से प्राप्त आदेशिकाओं के तामीला, दुराचारियों व सक्रिय अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए उनकी प्रभावी निगरानी सुनिश्चित किये जाने हेतु जीडी में रवानगी तथा वापसी में कार्य का विस्तृत विवरण दर्ज कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जनता के शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण तथा आवेदक गण की संतुष्टि पर विशेष बल दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया। यह भी बताया गया कि जनशिकायतों से सम्बन्धित जो आख्याएं बीपीओ द्वारा तैयार की जाय, उसे अपने हल्का के उप निरीक्षक से सहमति अंकित कराए। तत्पश्चात प्रभारी निरीक्षक से हस्ताक्षर कराकर सम्बन्धित को अग्रेषित किया जाये।

सात लोगों के विरुद्ध एससीएसटी एक्ट की रिपोर्ट

जनपद के थाना वजीरगंज क्षेत्र अन्तर्गत नौबस्ता गांव में एक शादी समारोह में दावत खाने आए कुछ लोगों के भोजन की थाली एक दलित युवक को छू लेना काफी मंहगा पड़ गया। इससे नाराज सात लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की। मामले में पीड़ित युवक की बहन ने शनिवार को थाना वजीरगंज में सात आरोपियों के विरुद्ध एससी/एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र के नौबस्ता गांव से जुड़ा है। यहाँ की निवासिनी रेनू ने थाने में दर्ज कराई गयी प्रथम सूचना रिपोर्ट में कहा है कि उसका छोटा भाई लल्ला गांव के चाचा के यहां शादी समारोह में दावत खाने गया था। रेनू का आरोप है कि वहां गांव के संदीप पाण्डेय के दरवाजे पर दावत का इंतजाम था। जहाँ उसके भाई ने खाना खाने के दौरान संदीप की थाली छू ली। इससे वह नाराज हो गया और अभद्रता की। पीड़ित दलित युवक की बहन का आरोप है कि लल्ला जब घर लौटकर आया तो संदीप पाण्डेय, अमरेश पाण्डेय, श्रवण पाण्डेय, सौरभ पाण्डेय, अजीत पाण्डेय, विमल पाण्डेय, अशोक पाण्डेय अचानक उसके घर पहुंचे और उसके भाई की लाठी, डण्डे से जमकर पिटाई करने लगे। जब उसका बड़ा भाई सत्यपाल बचाने दौड़ा तो उसे भी मारा-पीटा और बाइक भी तोड़ दी। इस बाबत थानाध्यक्ष चन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि उपरोक्त प्रकरण में सात लोगों के विरुद्ध एससी/एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

इटियाथोक बीआरसी व स्कूल में चोरी

इटियाथोक से हमारे संवाददाता प्रदीप पांडेय के अनुसार, ब्लॉक संसाधन केंद्र इटियाथोक व उच्च प्राथमिक विद्यालय इटियाथोक प्रथम में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना के संबंध में प्रधानाद्यापक शोभा जैक्सन व खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र त्रिपाठी ने संयुक्त हस्ताक्षर कर थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। दिए गए तहरीर में कहा गया है कि ब्लॉक संसाधन केंद्र के दोनों कमरों के तालो को चोरों द्वारा तोड़ा गया लेकिन इंटरलॉक होने के कारण उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके अतिरिक्त विद्यालय के सभी कमरों और किचन व बाथरूम का भी ताला तोड़कर चोरों द्वारा सामानों की चोरी की गई। तहरीर में कहा गया है कि अंदर मौजूद दो गैस सिलेंडर, एक गैस भट्टी, एक टुल्लू पंप, 2 बड़ा भगोना, कराह, परात, तसला, बाल्टी के साथ 2 बोरी चावल, 2 बोरी गेहूं, 2 छत का पंखा चुराने में चोर सफल हुए हैं। तहरीर में कहा गया है कि इसके पूर्व भी यहां दो बार चोरी की घटना हो चुकी है, जिसकी शिकायत पुलिस में की गई थी। थाना के प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है जांच पड़ताल की जा रही है।

मोटर साइकिल की चपेट में आने से बालिका की मौत

उमरी बेगमगंज से हमारे संवाददाता अतुल तिवारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बरौली के बरजोर नगर में एक लड़की लक्ष्मी (04) जो दुकान से सामान लेकर घर वापस आते समय एक अज्ञात मोटर साइकिल चालक द्वारा तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर लड़की को ठोकर मारकर घायल कर दिया। उसकी इलाज के लिये ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष कुबेर तिवारी ने बताया कि पिता चेतराम पुत्र झाडु निवासी बरौली बरजोर नगर की तहरीर सूचना पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वही पुलिस मोटर साइकिल चालक की खोज में जुटी हुई है।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!