Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda : आज की महत्वपूर्ण खबरों पर एक नजर

Gonda : आज की महत्वपूर्ण खबरों पर एक नजर

उत्साह के साथ हुआ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। नवरात्र में लगातार नौ दिन तक विधि-विधान से हुए पूजा अर्चना के बाद बुधवार को देवी प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। दिन भर हुई भारी बरसात के बीच लोगों ने उत्साह पूर्वक दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया। नगर क्षेत्र में स्थापित पूजा पंडालों से प्रतिमाओं का डीजे व ढोल की धुनों पर विसर्जन कर दिया गया। शहर में नवरात्र के पहले ही दिन दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गईं, जहां हर दिन आरती पूजन किया गया। इस दैरान पंडालों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नवमी की शाम से लोगों ने शहर के विभिन्न पंडालों में जाकर माँ के दर्शन किए। दशमी की सुबह से ही तेज बारिश होने लगी फिर भी पंडालों को तिरपालों से कवर किया गया। मूसलाधार बारिश के बीच माँ के जयकारे लगाते हुए, मां के भक्तो ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों पर नाचते-गाते हुए धूमधाम से नगर भ्रमण किया। इसके बाद सगरा तालाब व खैराभवानी स्थिति सरोवर में मंत्रोच्चार के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन किया। हालाकि बारिश के कारण बहुत शहर की कई प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं किया गया। देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक उपेन्द्र कुमार अग्रवाल तथा एसपी आकाश तोमर ने भी सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता ने बताया कि बारिश के बीच शाम साढ़े छह बजे तक पूरे जिले में लगभग 200 प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा चुका है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज समेत सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक व थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मूर्ति विसर्जन के लिए मुस्तैद रहे।

मादक पदार्थ के साथ दो गिरफ्तार

नगर कोतवाली पुलिस ने अवैध स्मैक और चरस के साथ दो युवकों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी को मुखबिर की सूचना पर आसरा आवास मोड़ के पास गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने अपना नाम तरंग आजाद वर्मा उर्फ मीनू आजाद बताया। तलाशी लेने पर उसके पास साढ़े सात ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी तरंग आजाद वर्मा उर्फ मीनू आजाद शहर के ओएन पांडे गली का निवासी है। उधर, पुलिस ने गश्त के दौरान यशमय स्कूल के पास मझरेटिया रोड से अरुण सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि उसके कब्जे से 350 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि अरुण सिंह पुत्र राम नरेश सिंह निवासी लक्ष्मनपुर कालोनी थाना कोतवाली नगर का रहने वाला है।

कच्ची शराब के साथ दस आरोपी दबोचे गए

जिले भर में पुलिस के ताबड़तोड़ कार्रवाई करके अवैध कच्ची शराब के साथ दस लोगों को पकड़ा है। मनकापुर पुलिस ने थाना क्षेत्र मे दबिश देकर अवैध कच्ची शराब बना रहे एक व्यक्ति को पकड़ा। उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है। वहीं, थाना नवाबगंज पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे 60 लीटर अवैध शराब बरामद करने का दावा किया है। तरबगंज, मोतीगंज, खोड़ारे और वजीरगंज पुलिस ने एक-एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि, थाना उमरी बेगमगंज पुलिस ने दो लोगों को अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा है।

भारी बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त

मंगलवार रात से ही शुरू हुई बरसात बुधवार को दिन में तेज हो गई। दोपहर बाद से शाम तक हुई मूसलाधार बरसात की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। भारी बारिश की वजह से ईदगाह रोड, बस स्टेशन, जिला अस्पताल, रानी बाजार, पटेल नगर के साथ आवास विकास कालोनी में घुटनों-घुटनों पानी भर गया। इस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रानी बाजार में कुछ व्यापारियों के घरों व दुकानों में भी पानी भर गया है। बताया जाता है कि इस बरसात ने किसानों और व्यापारियों सभी का नुकसान किया है। बारिश के साथ ही जिले के अधिकांश क्षेत्रों में बिजली गुल होने से लोग परेशान रहे। जलभराव के बीच गुजर रहे कई वाहन साइलेंसर में पानी घुस जाने से बंद हो गए। आवास विकास कालोनी में एक कार नाले में जा गिरी। उधर, घरों में पानी घुसने से लोगों को जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा मंडराने लगा है। नाला सफाई में हुए खेल की वजह से बुधवार को भी शहर के तमाम लोगों के घरों में पानी भर गया। आवास विकास कालोनी के वासु शुक्ल, हर्ष और अंजनी उपाध्याय ने इसको लेकर तीखा आक्रोश जताया है। दशहरा पर्व पर पहली बार मूसलाधार बारिश देखकर लोग चकित हो गए। बताया जा रहा है कि करीब तीन दशक पहले एक बार विजयदशमी में बरसात हुई थी।

सड़क हादसे में युवक की मौत

जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बीती रात तेज रफ़्तार बाइक की चपेट में आने से पैदल जा रहे युवक की मौत हो गई। बाइक सवार दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पुलिस की मदद से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल एक युवक को गोंडा रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, परसपुर रोड पर कल देर शाम बेलमत्थर निवासी चंदन सिंह दो अन्य युवकों के साथ बाइक से जा रहे थे। परसपुर रोड पर मरी माता थान के पास पहुंचने पर उनकी बाइक पैदल जा रहे आमिर खान से टकरा गई। गांव वालों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार भी कुछ दूर तक घिसटते चले गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। आमिर खान की मौत हो गई।

सागौन की आठ बोटा लकड़ी बरामद, मुकदमा दर्ज

हमारे मनकापुर संवाददाता शिवमंगल शुक्ला के अनुसार, सीओ संजय तलवार के कुशल दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी मनोज राय ने वन विभाग की टीम के सहयोग से मसकनवा रोड पर गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक ट्रैक्टर ट्राली पर बेशकीमती चोरी की हुई आठ बोटा साखू की लकड़ी बरामद किया है। ड्राइवर सहित ट्रैक्टर ट्राली व आरोपियों को कोतवाली लाकर बंद कर दिया। मौके पर वन विभाग टिकरी रेंज अधिकारी विनोद नायक मौजूद रहे। थाने के दरोगा बीरबल ने बरामदगी की फर्द तैयार करके भूपेंद्र सिंह उर्फ छोटकन्नू निवासी ग्राम बेनीपुर के खिलाफ आईपीसी की धारा 379/411 एवं वन अधिनियम एक्ट की धारा 26 व 52डी के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है।

शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म

नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित किशोरी की तहरीर पर एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी ने बताया कि बस्ती जिले के दुबौलिया थाने के पेठिया गांव निवासी रमेश यादव नवाबगंज थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव में रहता है। आरोपी युवक उसको शादी का झांसा देकर एक वर्ष से दुष्कर्म करता रहा। शादी के लिए दबाव बनाने पर बीते तीन जून को रमेश यादव ने उसके साथ में सगाई भी की, लेकिन वह शादी करने से मना करने लगा। प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि पीड़ित किशोरी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढें : डीएम ने जब फटकारा और पुचकारा भी

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular