Gonda : आज की प्रमुख खबरों पर एक नजर
जन्माष्टमी पर दही हांडी उत्सव का आयोजन
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। फुलवारी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने गुरुवार को जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया। कक्षा प्री नर्सरी से मानस शुक्ला, कार्तिक, सोनिया, आदव, शिवांश, अभी यादव, शौर्य, आराध्या, कक्षा नर्सरी से माधव, अंश, मुक्ति, वेदांत सैनी, शौर्य सिंह, धैर्य सिंह, शरद ओझा, अतुलित, एकाक्ष, शानवी, अनमोल, रामेष्ठ, ओजस, कक्षा एल केजी. से वेदिका, ओजस, सौम्या, अनिष्का जायसवाल, समीक्षा, अन्वी, अपेक्षा, ओमिका, आश्रय, अंश तिवारी, अंजली, कक्षा यू केजी से प्रावी, श्रेष्ठ, जसविंदर, श्रद्धा, सिद्धरा, एंजल, प्रत्यूषा, नमन, आयुष, अनुष्का आदि ने राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की और श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। यह जानकारी देते हुए प्रबंधक श्रीमती नीता सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य शैव्या मिश्रा, उप प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा, समन्वयक सौम्या द्विवेदी, अध्यापक गण ज्योति चौरसिया, ज्ञानेंद्र सिंह, चांदनी दुबे, बिमला, श्रीजना, सोनू शुक्ला, प्रीति, निशी, दिनेश सोनी, अंजली ओझा, राहुल, संगीता, श्वेता, सीता और आलोक द्विवेदी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि हम सबको श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मानना चाहिए।
21 से वाराणसी-बहराइच के बीच चलेगी इंटरसिटी
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 14213/14214 वाराणसी-गोंडा-वाराणसी एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार बहराइच तक किये जाने के लिये रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। फलस्वरूप यह गाड़ी विस्तारित मार्ग बहराइच तक प्रतिदिन चलायी जायेगी। यह जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 14213 वाराणसी-बहराइच एक्सप्रेस 21 अगस्त से प्रतिदिन वाराणसी से 14.10 बजे प्रस्थान कर गोंडा से 20.20 बजे तथा पयागपुर से 21.00 बजे छूटकर बहराइच रात्रि 21.45 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 14214 बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस 22 अगस्त से प्रतिदिन बहराइच से 05.15 बजे प्रस्थान कर पयागपुर से 05.46 बजे तथा गोंडा से 06.50 बजे छूटकर वाराणसी 13.40 बजे पहुॅचेगी। शेष स्टेशनों पर इस गाड़ी का समय एवं ठहराव यथावत रहेगा।
अधेड़ व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दी
परसपुर थाने की ग्राम धनाव चौराहे स्थित एक 43 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। भाई की ओर से पुलिस ने सूचना दर्ज करके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया मृतक दिमागी रूप बीमार था। नर नारायण मिश्र ने थाने पर दर्ज कराई सूचना में कहा है कि दिमागी रूप बीमार उसके भाई नमो नारायण ने घर के अन्दर छत में लगे पंखे से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया। घटना के समय परिवार के सदस्य बाजार गए थे। पुलिस ने मामले के सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।
आयुक्त ने की मंडलीय विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा
देवीपाटन मण्डल के आयुक्त एमपी अग्रवाल ने आयुक्त सभागार में विभिन्न विभागों के मंडलीय अधिकारियों के साथ केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कृषि, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, जल निगम, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पशुपालन, वन, विद्युत, बेसिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, सिंचाई एवं जल संसाधन, लोक निर्माण विभाग, नियोजन, खाद एवं रसद, राजस्व, नगर विकास, ग्राम विकास, पंचायती राज, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, समाज कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, महिला कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, बाल विकास पुष्टाहार, पर्यटन, श्रम विभाग आदि विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कम बन रहे गोल्डन कार्ड पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए और ब्लॉक वार सूची बनाने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य अनिल मिश्र, मुख्य अभियंता लो.नि.विभाग वीरेंद्र चौधरी, एडी बेसिक विनय मोहन, संयुक्त कृषि निदेशक एल.वी. यादव, अपर निदेशक पशुपालन डॉ.एसपी पांडेय, डीडी समाज कल्याण राजेश चौधरी, मुख्य अभियंता विद्युत सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
21 को मतदान केन्द्रों पर लगेगा विशेष कैम्प
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत मतदाताओं से स्वैच्छिक आधार पर आधार नम्बर एकत्रीकरण अभियान के तहत प्रत्येक मतदान केन्द्र पर आगामी 21 अगस्त (रविवार) को विशेष कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे नियत तिथि पर अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपने बीएलओ को आधार कार्ड का ब्यौरा उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में पंजीकृत शत प्रतिशत मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने सभी से अपेक्षा किया है कि स्वेच्छापूर्वक आधार नम्बर एकत्र करने हेतु निर्धारित फार्म-6बी में अपना आधार नम्बर अंकित करके हार्डकापी में अपने बूथ लेविल आफिसर, तहसील पर स्थापित मतदाता पंजीकरण केन्द्रों या ऑनलाईन किये जाने हेतु अपना सहयोग प्रदान करें।
एएसपी ने दिया आनलाइन प्रशिक्षण
महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन मुख्यालय व पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज की अध्यक्षता में बाल किशोर पुलिस इकाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गूगल मीट के माध्यम से आनलाइन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बालकों के विरुद्ध हुए अपराधों, बाल किशोरां के विरुद्ध पंजीकृत अभियोगां एवं पॉक्सो एक्ट की विवेचनाओं की प्रगति की जानकारी की। तत्पश्चात पीड़ित बालकों से सम्बंधित मामलां को गंभीरता से लेने व दोषियों के विरुद्ध किशोर न्याय अधिनियम (बालकों के देखरेख व संरक्षण) के तहत अविलम्ब कार्यवाही करने व बालकों को नियमानुसार अपने संरक्षण में लेकर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के बारे में बताया। इसके साथ ही बालश्रम व भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं समस्त थानों पर लम्बित गुमशुदगी व अपहरण संबंधी प्रकरणों में अभियान चलाकर व टीम बनाकर बरामदगी करने के निर्देश दिए। महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों को पीड़ित बालकों व महिलाओं की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण प्राप्त पुलिस कर्मियों द्वारा जनपद में बाल संरक्षण के क्षेत्र में संवेदनशील होकर कार्य करने एवं बच्चों व बालिकाओं के साथ अपराध को रोकने की शपथ ली गई तथा मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान गूगल मीट के माध्यम से समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थानों के थाना प्रभारी, एएचटीयू, एसजेपीयू व समस्त थानों अधिकारी व कर्मचारियों ने जुड़कर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रधान के खिलाफ इंसाफ के लिए भटक रहा है दलित
शुभम द्विवेदी
कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के थाना कटरा बाजार क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम छतौरा निवासी एक दलित व्यक्ति के साथ मारपीट करने के मामले में सात दिन बाद भी पीड़ित की रिपोर्ट अभी तक नहीं लिखी गई है। पीड़ित का आरोप है कि घटना के आरोपी उसे लगातार धमकी दे रहे हैं। ग्राम पंचायत छतौरा के पंडित पुरवा निवासी दलित ओम प्रकाश गौतम ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि ग्राम प्रधान मो. उमर ने विगत 10 अगस्त को समय करीब नौ बजे पीड़ित के साथ जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि उसे प्रधान ने घर पर काम करने के लिए बुलाया था। जहाँ दोपहर तक काम करने के बाद खाना खाने घर आया था। खाना खाकर काम पर वापस गया तो प्रधान धमकी देता हुआ बोला कि सामान उठाओ और चले जाओ। जब पीड़ित सामान उठाकर चल दिया, तो पीछे से प्रधान मो. उमर ने मारना पीटना शुरू कर दिया। इस संबंध में पीड़ित ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किए जाने और आरोपी प्रधान पर कार्यवाही किये जाने की मांग की। छह दिन बाद भी पीड़ित की रिपोर्ट अभी तक नहीं लिखी गई। जबकि पीड़ित दलित व्यक्ति का कहना है कि आरोपी उसे लगातार धमकी दे रहे हैं।
जन्माष्टमी की तैयारियां तेज, पुलिस सतर्क
प्रदीप पांडेय
इटियाथोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत तमाम स्थानों पर 19 अगस्त को होने वाले जन्माष्टमी महोत्सव की जोरदार तैयारियां क्षेत्र में चल रही है। आयोजक मंडलां द्वारा बाजारों से साज सज्जा के सामानों के साथ अन्य जरूरत की चीजों की खरीदारी लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। इसके साथ ही जगह जगह धार्मिक कार्यक्रमों के लिए भी लोगों को आमंत्रित किया गया है। हर साल की तरह अयाह पंचायत के वेदपुर माफी गांव में स्थित महाकाली मंदिर पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की भव्य तैयारी चल रही है। आयोजकों द्वारा यहां मुख्य अतिथि के रूप में सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के साथ क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी उर्फ मुन्ना भैया को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान इनके साथ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज इटियाथोक के प्रबंधक सुरेश नारायण पांडेय व समाजसेवी राजेश कुमार दुबे भी यहां आमंत्रित किए गए हैं। यहां पर कई दिनों से आयोजन की जोरदार तैयारियां चल रही हैं। इसी क्रम में इटियाथोक थाना प्रांगण में भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की भव्य तैयारी चल रही है। दूरभाष पर उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय ने बताया कि थाने सहित क्षेत्र में दर्जनों जगहों पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी चल रही है। उन्होंने बताया कि हाल में ही मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के बाद अब समस्त पुलिसकर्मियों को जन्माष्टमी का त्यौहार सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी को अपने अपने कार्यक्षेत्र में इस बाबत दिन रात नजर बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति त्यौहार में खलल डालने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत परसिया बहोरीपुर, हर्रैया झुमन, बगाही, चुरिहारपुर, सिसई बहलोलपुर, दिखलोल, पारासराय, लक्ष्मनपुर लालनगर आदि तमाम स्थानों पर आयोजन की भव्य तैयारियां जोरों से चल रही हैं। गौरतलब है कि हिन्दू धर्म में दुर्गापूजा के साथ जन्माष्टमी का काफी अधिक महत्व है। इस अवसर पर लोग व्रत के साथ धार्मिक अनुष्ठान भी करते है। ऐसी मान्यता है कि भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष में अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में आधी रात के समय श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। इसलिए हर साल भाद्रपद मास के अष्टमी तिथि को घरों व मंदिरों आदि जगहों में श्रीकृष्ण जन्म की झांकी सजाई जाती है। इस अवसर पर पुलिस थाने सहित मंदिरों व घरो पर आधी रात के वक्त विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है और भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है।
यह भी पढें : अब स्कूलों में खेल जाएंगे गिल्ली डंडा, इक्कल-दुक्कल समेत ये 75 देशी खेल
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310