Gonda- अयोध्या हाईवे पर भीषण एक्सीडेंट, कार के परखच्चे उड़े, एक की मौत, कई घायल


मोहसिन
गोण्डा अयोध्या हाईवे पर पर वजीरगंज रोड परपरसापुर गांव के निकट सोमवार रात एक अज्ञात वाहन से टकरा कर एक कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घायलों को किसी तरह निकाल कर जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसे में मौत का शिकार बने अनिल उपाध्याय गोण्डा शहर के गरीबी पुरवा के रहने वाले है। बताया जाता है कि स्वीफ्ट डिजायर कार नवाबगंज से गोण्डा की तरफ जा रही थी। एसओ ने बताया कि दुर्घटना किसी बड़े वाहन की टक्कर से हुई है। कार आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

error: Content is protected !!