Gonda – अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही होगी – जिलाधिकारी
पूरी तरह सुरक्षित है कोविड का टीका, अफवाहों पर ध्यान न दें, कराएं टीकाकरण -डीएम
गोंडा । डीएम मार्कंडेय शाही ने कोविड वैक्सीन के संबंध में फैलाई जा रही अफवाहों का खंडन करते हुए अपील की है कि कोविड की वैक्सीन कोवि शील्ड और को-वैक्सीन दोनों ही पूरी तरह से सुरक्षित और असरदार है। उन्होंने जनसामान्य से अपील की है कि अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें और सीएचसी, जिला अस्पताल अथवा महिला अस्पताल में जाकर कोविड का टीका जरूर लगवाएं।
उन्होंने बताया कि अब तक जिले में दो लाख छः हजार से अधिक लोगों को टीका लग चुका है, जिसमे 01 लाख 65 हजार लोगो ने पहली डोज तथा 41 हजार लोगों ने दूसरी डोज भी लगवा ली है। जिलाधिकारी श्री शाही ने यह भी कहा है कि कोविड वैक्सीन के संबंध में अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जाएगी।