Gonda : अनफिट स्कूली वाहनों पर होगी कार्रवाई

सड़क पर बने अवैध कटो को बंद करने का निर्देश

संवाददाता

गोंडा। जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा को लेकर जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि गोंडा-अयोध्या नेशनल हाईवे पर परिवहन विभाग, पुलिस विभाग एवं निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा चयनित ब्लैक स्पॉट में सुधार करने व अवैध कटो को बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर में बने अवैध कटो को भी बंद करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा सीएमओ को निर्देश दिए गए कि सड़क दुर्घटना होने पर एम्बुलेंस द्वारा घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भेजकर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। डीएम ने कहा कि जो गांव हाईवे से सीधे जुड़ते हैं उन गांवों में जाकर वहां के लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाये। संपर्क मार्ग पर स्पीड ब्रेकर व साइन बोर्ड लगाये जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जो विद्यालय अनफिट स्कूली वाहन द्वारा बच्चों को स्कूल लाने व घर भेजने का काम करते हैं उससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने अभियान चलाकर बिना फिटनेस प्रमाण पत्र के चलने वाले स्कूली वाहनों को सीज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगले सत्र से ऐसे किसी भी स्कूली वाहन को संचालित ना होने दिया जाए जिसके पास फिटनेस प्रमाण पत्र न हो। डीएम ने अनफिट वाहन का संचालन करवाने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही। जिलाधिकारी द्वारा ओवर स्पीडिंग, माल वाहनों में ओवरलोडिंग करने, नशे की हालत में वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने, बिना थर्ड पार्टी बीमा के वाहन संचालित करने, निर्धारित मानक के हेलमेट ना लगाने, चार पहिया वाहन में सीटबेल्ट न लगाने पर प्रवर्तन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा सड़क पर चलते समय यदि कोई व्यक्ति यातायात के नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अनुरोध

*अपने शहर गोंडा की आवाज “रेडियो अवध” को सुनने के लिए इस लिंक👇 पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप* https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh ’और रोजाना प्रातः 06 बजे से आरजे राशि के साथ सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना“ और 07 बजे से आरजे सगुन के साथ “गोनार्द वाणी“ में सुनें निर्गुण भजन, पूर्वान्ह 11 बजे से यादों का झरोखा, दोपहर 12 बजे से सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का प्रोग्राम ‘हैलो अवध’, दोपहर 1 बजे से आरजे खुशी के साथ सुनें महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम “आधी दुनिया“, दोपहर बाद 3 बजे से आरजे सैंपी के साथ कार्यक्रम “ताका झांकी”, शाम 5 बजे से आरजे दक्ष के साथ किशोरों और युवाओं पर आधारित ज्ञानवर्धक कार्यक्रम “टीन टाइम”,  रात 9 बजे से आरजे कनिका के साथ करिए प्यार मोहब्बत की बातें शो “सुधर्मा“ में। इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे प्रताप, आरजे शजर, आरजे अभिषेक, आरजे राहुल द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम। तो App डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का।’’ ऐप के SCHEDULE पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं। साथ ही अपने मन पसंद गाने सुनने के लिए रेडियो अवध के ऐप पर CHAT में जाकर अथवा हमारे वाट्सएप नम्बर 9565000908 पर हमें मैसेज कर सकते हैं।’

Informer की आवश्यकता

गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं :  संपर्क करें : 9554000908 पर! (केवल वॉट्स ऐप मैसेज 9452137310) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com

रेडियो अवध पर प्रचार के लिए सम्पर्क करें :

रेडियो अवध के माध्यम से अपने संस्थान व प्रतिष्ठान का प्रचार कराने तथा अपने परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रों व शुभचिंतकों को उनके जन्म दिवस तथा मैरिज एनिवर्सरी आदि पर शुभकामनाएं देने के लिए 955400905 और 7800018555 पर संपर्क करें!

error: Content is protected !!