Wednesday, July 9, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda : मिशन स्वीप-मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित

Gonda : मिशन स्वीप-मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। गंगा प्रसाद मिश्रीलाल इंटर कॉलेज में एकत्रित होकर छात्राओं ने मतदान करने का संदेश हाथों में मेंहदी लगाकर दिया। 20 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन के लिए प्रशासनिक अमला मतदाताओं को वोट डालने हेतु प्रेरित कर रहा है। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। छात्राओं हाथों में मेंहदी लगाकर वोट करने का संदेश दिया एवं सभी ने मतदाता शपथ भी ली। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्लोगन, पोस्टर, मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को पुरस्कृत भी किया गया। इसके अलावा राजकीय हाई स्कूल मुंडेरवा माफी, यमुना प्रसाद कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय, सदाशिव इंटर कॉलेज, राजकीय हाई स्कूल गिलौली आदि में भी छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर 20 मई को होने वाले मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इसके अलावा मतदाता जागरूकता हेतु हलधरमऊ व लक्ष्मणपुर ग्राम में स्वीप चौपाल का आयोजन भी किया गया जिसमें ग्रामीणों को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 20 मई को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। सभी ग्रामीणों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। सभी को मतदान की महत्ता के बारे में बताया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि जनपद में स्वीप अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। जनपद के सभी मतदाता 20 मई को मतदान अवश्य करें।

Gonda : मिशन स्वीप-मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को तहसील कर्नलगंज अंतर्गत विकास खंड कटरा बाजार सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के महिला कर्मचारियों ने काफी संख्या में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सचिव, बाल विकास परियोजना विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका तथा स्वास्थ्य विभाग की एएनएम, आशा बहू सहित कई अन्य विभागों की महिला कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि जनपद में आगामी 20 मई, 2024 को होने वाले मतदान में शतप्रतिशत मतदान करने हेतु जनपद के सभी मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है, तथा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विभागों के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं। ताकि जनपद के मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु जागरूक किया जा सके। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान स्वागत गीत एवं मतदाता जागरूकता के संबंध में कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं एवं महिलाओं को जिलाधिकारी ने सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभागार में उपस्थित सभी लोगों को मतदान की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मौली, उप जिलाधिकारी कर्नलगंज भारत भार्गव, डिप्टी कलेक्टर व खण्ड विकास अधिकारी हलधरमऊ सुश्री नेहा मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर व खंड विकास अधिकारी कटरा बाजार अंकित वर्मा, थानाध्यक्ष कटरा बाजार संजय गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी पंचायत कटरा बाजार, ग्राम पंचायत सचिव अभिषेक सिंह, ग्राम पंचायत सचिव श्रद्धा सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढें : सांसद गोंडा के खिलाफ FIR

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular