जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। देश भर में चर्चा का विषय रही कैसरगंज सीट से भाजपा प्रत्याशी व उप्र कुश्ती संघ के अध्यक्ष करण भूषण सिंह के खिलाफ तरबगंज थाने में आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने सोमवार को यहां बताया कि भाजपा प्रत्याशी द्वारा बिना अनुमति के वाहनों का काफिला लेकर क्षेत्र में प्रचार किया जा रहा था। साथ ही उसके वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किए जा रहे थे। जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) के निगरानी में यह तथ्य संज्ञान में लाए जाने पर उनके निर्देश पर तरबगंज विधानसभा क्षेत्र के फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) के प्रभारी डॉ. सुमित कुमार की ओर सेकरण भूषण सिंह व उनके अज्ञात समर्थकों के खिलाफ भादवि की धारा 171 एच तथा 188 के तहत अभियोग दर्ज कर विवेचना की जा रही है। तरबगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ वर्मा ने बताया कि अभियोग की विवेचना उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी को सौंपी गई है।
यह भी पढें : इंद्रा इंटरनेशनल के सभी बच्चे पास
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com