Gonda : प्रमुख अधीक्षक को फोन पर मिली धमकी!

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिला अस्पताल में तैनात अल्पसंख्यक समुदाय के फार्मासिस्ट के पास से आबंटित कार्य हटाने को लेकर प्रमुख अधीक्षक डा. इंदुबाला को फोन पर धमकी मिलने की खबर है। प्रमुख अधीक्षक ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। प्रमुख अधीक्षक ने सोमवार को बताया कि शनिवार को उनके सीयूजी नंबर 8005192753 पर मोबाइल नंबर 8187937500 से एक फोन आया। उसने प्रमुख अधीक्षक का परिचय जानने के बाद कहा कि वह उप मुख्यमंत्री के यहां से बोल रहा है। अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट जियाउर रहमान को आवंटित प्रभार वापस ले लीजिए। उसने कहा कि जब उनके सेवानिवृत्ति में अब मात्र कुछ महीने ही शेष हैं, तो फिर उन्हें महत्वपूर्ण पटल कैसे दिया जा सकता है? इस पर जब प्रमुख अधीक्षक ने अपनी बात कहना चाही तो उसने धमकाना शुरू कर दिया और स्वास्थ्य महानिदेशक के यहां से उनके खिलाफ जांच शुरू कराने की बात कहकर दबाव में लेने की कोशिश की। प्रमुख अधीक्षक ने बताया कि उन्होंने उस नंबर को ब्लाक कर दिया है। साथ ही आज मामले की लिखित सूचना भी कोतवाली पुलिस को भेज दी है।

यह भी पढें : हद से ज्यादा लापरवाही! पूर्व थानाध्यक्ष समेत पांच निलंबित

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!