Gda : SLBS कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा के विज्ञान परिसर में स्वर्गीय सत्यदेव सिंह स्मृति वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि वर्षा सिंह (उपाध्यक्ष, प्रबंध समिति) एवं विशिष्ट अतिथि उमेश शाह (सचिव, प्रबंध समिति), क्षेत्रीय उपक्रीड़ा अधिकारी अशोक कुमार सोनकर ने दीप प्रज्वलन एवं मशाल जलाकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. रविंद्र कुमार ने की। मुख्य अतिथि वर्षा सिंह एवं सचिव उमेश शाह ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इन्हें बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया।
यह भी पढें : NSS का सात दिवसीय शिविर सम्पन्न
प्रमुख आयोजन
प्रथम दिवस पर कई रोमांचक स्पर्धाएं आयोजित की गईं, जिनमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर दौड़ (महिला एवं पुरुष वर्ग), शॉट पुट, ऊंची कूद एवं लंबी कूद शामिल थीं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण काउंटर पर नामांकन कराया, जिसके बाद उन्हें विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभाग करने की अनुमति दी गई। पंजीकरण कार्य का नेतृत्व डॉ. पुष्यमित्र मिश्रा ने किया, जिसमें डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. अच्युत शुक्ला, डॉ. अवनीश कुमार मिश्रा, डॉ. वंदना भारतीय, डॉ. शैलजा सिंह एवं राकेश कुमार मिश्रा ने सहयोग प्रदान किया। रेफरी एवं निर्णायक के रूप में बेसिक शिक्षा विभाग से अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र वर्मा, अफजाल अहमद, रवि कुमार यादव, सुशील कुमार एवं अतुल कुमार यादव उपस्थित रहे। खेलों के सुचारू संचालन में डॉ. अरुण कुमार वर्मा एवं खेल प्रशिक्षक रुखसाना बेगम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह भी पढें : कनाडा ने अमेरिका के प्रति किया बड़ा ऐलान
उल्लेखनीय उपस्थिति
इस अवसर पर NAAC प्रभारी प्रो. जितेंद्र सिंह, IQAC समन्वयक प्रो. राम समुझ सिंह, प्रो. बी.पी. सिंह एवं प्रो. आर.बी.एस. बघेल, प्रो. अमन चंद्रा, प्रो. रंजन शर्मा, प्रो. राव, डॉ. चमन कौर, डॉ. रेखा शर्मा, डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ. घनश्याम द्विवेदी, डॉ. देवनारायण पांडे, डॉ. हरीश शुक्ला, डॉ. स्मिता सिंह, डॉ. रमिंट पटेल, डॉ. अशोक पांडे, डॉ. सतीश तिवारी, डॉ. विनय कुमार पांडे, डॉ. धर्मेंद्र प्रताप, डॉ. संदीप शाही, इंजीनियर अभय द्विवेदी, शोभित मौर्य, श्री सुखदेव, श्री आशुतोष श्रीवास्तव, श्री राजकुमार माथुर, श्री सतीश दीक्षित, श्री नंदकुमार शुक्ला, श्री विजय सिंह, श्री राम भवन सिंह, श्री आकाश एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन क्रीड़ा परिषद के संयोजक डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव ने किया, जिन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत भी किया। क्रीड़ा सचिव डॉ. मनोज कुमार मिश्रा ने जलपान व्यवस्था सुनिश्चित की। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रो. रविंद्र कुमार ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं आयोजन समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढें : स्कूलों में फिर खेले जाएंगे ये 75 पारंपरिक भारतीय खेल
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310