83 1

Gda : SLBS कॉलेज में खेल प्रतियोगिता संपन्न

डीएम नेहा शर्मा ने विजेताओं को किया सम्मानित

संवाददाता

गोंडा। श्रीलाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज के विज्ञान परिसर में चल रहे वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए। प्रतियोगिता में दौड़, कबड्डी, वॉलीबॉल, लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, त्रिपल जम्प और रस्साकशी जैसी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया। छात्रों के जोश और जुनून ने पूरे माहौल को रोमांचक बना दिया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह और सचिव उमेश शाह उपस्थित रहे। उन्होंने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। एलबीएस कॉलेज के शिक्षकों और स्टाफ ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि डीएम नेहा शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं बल्कि मानसिक दृढ़ता और अनुशासन भी सिखाते हैं। उन्होंने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज प्रशासन ने सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया और भविष्य में इस तरह की प्रतियोगिताओं को और व्यापक स्तर पर आयोजित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर अमन चंद्रा, प्रोफेसर रंजन शर्मा, प्रोफेसर राव, डॉक्टर चमन कौर, डॉक्टर रेखा शर्मा, डॉक्टर प्रियंका श्रीवास्तव, डॉक्टर घनश्याम द्विवेदी, डॉक्टर देव नारायण पांडेय, डॉक्टर हरीश शुक्ला, डॉक्टर स्मिता सिंह, डॉक्टर रमिंत पटेल, डॉक्टर अशोक पांडेय, डॉक्टर सतीश तिवारी, डॉक्टर विनय कुमार पांडेय, डॉक्टर धर्मेंद्र प्रताप, डॉक्टर संदीप शाही, इंजीनियर अभय द्विवेदी, शोभित मौर्य आदि उपस्थित रहे।

83a

यह भी पढें : पूर्व प्रबंधक पर 34 लाख के गबन का आरोप

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!