Gda : DM ने आधी रात को क्यों खुलवाया कोषागार

अब डेढ़ सौ शिक्षा मित्रों के घर भी मनाई जा सकेगी होली

जिला पंचायत टीन शेड में प्रस्तावित ज्ञापन का कार्यक्रम स्थगित

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। शासकीय कोष में पैसा तथा विभाग में उपस्थिति का विवरण मौजूद होने के बावजूद जिले के 150 से अधिक शिक्षा मित्रों को दो माह से मानदेय न मिलने का प्रकरण संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आधी रात को कोषागार खुलवाकर सभी शिक्षा मित्रों के खातों में पैसा अंतरित करवाया। उप्र प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार मिश्र ने इसके लिए मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढें : IAS घनश्याम सिंह समेत 4 अफसर बहाल

जिलाध्यक्ष अवधेश ने बताया कि मानदेय के लिए धनराशि तथा विभाग में उपस्थिति उपलब्ध होने के बावजूद बेसिक योजना के अंतर्गत कार्यरत 158 शिक्षा मित्रों का मानदेय निर्गत नहीं किया गया था। परिणाम स्वरूप इन शिक्षा मित्रों के यहां होली का पर्व न मनाए जाने की स्थिति बन रही थी। तमाम प्रयासों के बावजूद समाधान न निकलने पर बुधवार को उन्होंने देवीपाटन मण्डल के आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील को एक पत्र सौंपा तथा मानदेय दिलाए जाने की मांग की। आयुक्त ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए यह पत्र तत्काल गोंडा प्रशासन के वाट्सएप ग्रुप में प्रेषित करते हुए डीएम नेहा शर्मा से यथाशीघ्र कार्रवाई करने को कहा। डीएम ने ग्रुप में आयुक्त के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए विभाग से बिल मंगवाकर और कल ही आधी रात को कोषागार खुलवाकर सभी शिक्षा मित्रों का मानदेय उनके खातों में भेजवा दिया।

यह भी पढें : होलिका दहन में परंपरा और प्रकृति का अनूठा संगम

इसके बाद रात को ही करीब 12 बजे के आसपास डीएम ने जिलाध्यक्ष को सूचित भी किया कि आपकी समस्या को कमिश्नर साहब ने ग्रुप में फ़्लैग किया था। हमने प्रयास किया और इसका तुरंत समाधान करवाया। सीटीओ (वरिष्ठ कोषाधिकारी) को बोलकर रात में ही ट्रेजरी खुलवा कर ट्रांजैक्शन संपन्न करवा दिया है। शुभकामनाएं..
जिलाध्यक्ष ने दोनों वरिष्ठ अधिकारियों की तत्परता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि मानदेय न मिलने के कारण आज 13 मार्च को जिला पंचायत टीन शेड में प्रस्तावित ज्ञापन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। सभी शिक्षा मित्रों को शुभ होली! संघे शक्ति सर्वदा। आप सभी के शक्ति के अनुसार ही कामयाबी हांसिल हो सकती है।

यह भी पढें : परिषदीय शिक्षकों को होली का तोहफा

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!