Gda : DHS की बैठक में CDO ने कसे पेंच
कहा-तैनाती स्थल पर रात्रि निवास करें सरकारी डाक्टर
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे यूपी एचएमआईएस हेल्थ डैशबोर्ड, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, कम्युनिटी प्रोसेस, राष्ट्रीय कार्यक्रम नान कम्युनिकेबल डिजीज, एनसीडी, एनबीसीपी, आरएनटीसीपी, पीएमएमवीवाई, नियमित टीकाकरण, वैक्सीनेशन, जननी सुरक्षा व मातृ वंदना योजना के तहत भुगतान की स्थिति, आशा इन्सेंटिव, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी, ओपीडी व आईपीडी की स्थिति, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा सीएचसी पर बेडों की ऑक्यूपेंसी की स्थिति आदि की विस्तृत समीक्षा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन की मंशानुसार जन सामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए सभी सीएचसी अधीक्षक तैनाती स्थल पर ही रात्रि निवास करें तथा संस्थागत प्रसव एवं विभिन्न प्रकार के टीकों को समय से लगवाना सुनिश्चित करें। बैठक में अधूरे निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये गए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मरीजों को भर्ती कराने, ई-कवच पोर्टल को अपडेट करने, प्रसव केंद्र पर प्रसव की संख्या बढ़ाने, उप केंद्रों पर एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा, एसीएमओ डॉक्टर आदित्य वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, डॉक्टर आरपी सिंह, डीपीएम अमरनाथ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डब्ल्यूएचओ व यूनिसेफ के अधिकारी, सीएचसी अधीक्षक आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढें : विवेचक ने जिसे कहा निर्दोष, कोर्ट ने दी बड़ी सजा!
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com