Gda Cap : मंत्री का पेड़ काटने पर FIR दर्ज
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री के कृषि फार्म हाउस से सागौन के पेड़ काटना दो गैंगस्टरों के लिए भारी पड़ गया। मंत्री के निर्देश पर जनार्दन पाठक ने वजीरगंज कोतवाली में गैंगस्टर नीरज शुक्ला और शिव सहाई के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच उप निरीक्षक रामधारी दिनकर द्वारा पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत की जा रही है। घटना के बाद सोशल मीडिया पर दोनों गैंगस्टरों के बीच हुई एक बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें पेड़ों के अवैध कटान का जिक्र था। ऑडियो के वायरल होने पर केंद्रीय मंत्री ने इस पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
ट्रेन से गुटका बरामद
आरपीएफ निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पनवेल एक्सप्रेस से हजारों का गुटखा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि आरपीएफ की टीम को स्टेशन पर गश्त के दौरान ट्रेन में लावारिस हालत में बोरे में कुछ सामान एकत्रित होने की सूचना मिली। तलाशी के दौरान उसमें 360 पैकेट में 25920 पुड़िया गुटका बरामद किया गया, जिसकी बाजार में 19 हजार रुपए से अधिक कीमत बताई जा रही है। इस दौरान उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, विमल कुमार सिंह, वासुदेव शुक्ला, मोहम्मद खालिद, श्रवण कुमार साहनी, सुमन कुमारी, अमित कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
जेवर, नगदी समेत विवाहिता का अपहरण
विवाहिता को उसके ससुराल से जबरन जेवरात व रुपए के साथ अपहरण करने के मामले में पुलिस ने गैर समुदाय के तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने थाना में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी 16 अक्टूबर की रात में घर के अन्दर सो रही थी तभी विपक्षीगण साहिल अहमद, रेहान अहमद व सल्लू निवासी विरहामतपुर रिहवा वजीरगंज पीड़ित के द्वार आये और घर में घुस गये। घर के अंदर वैग में रखा सात लाख रुपए व 11 थान जेवर उठाकर उसकी पत्नी का मुंह दवाकर जबरन बाइक पर बैठाकर भाग गये। पीड़ित उसी समय दौड़कर पकड़ना चाहा, लेकिन पकड़ नहीं पाया। अब धर्म परिवर्तन कराने की धमकी दे रहा है। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
गन्ना सचिव पर अनियमितता के आरोप
गन्ना समिति मैजापुर के सचिव के खिलाफ अनियमितताओं के गंभीर आरोप सामने आए हैं। सचिव रवीन्द्र पर आरोप है कि उन्होंने सट्टा बनवाने में अनियमितताएं की हैं। इस संबंध में ग्राम परसागोड़री के निवासी विक्रम सिंह ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को प्रार्थना-पत्र भेजकर जाँच और कार्यवाही की मांग की है। इस प्रार्थना-पत्र का संज्ञान लेते हुए देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने संयुक्त गन्ना आयुक्त देवीपाटन मंडल को पत्र भेजा है। पत्र में विक्रम सिंह के आरोपों की जाँच करने और नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। आयुक्त ने 10 दिनों के भीतर जाँच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है, ताकि इस मामले में उचित कार्यवाही सुनिश्चित हो सके।
युवती को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज
नगर पंचायत धानेपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने बहन को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के नगर पंचायत धानेपुर के रहने वाले एक व्यक्ति के मुताबिक नौ अक्टूबर शाम को करीब पांच बजे उसकी 24 साल की बहन को विपक्षी कहारंन टोला निवासी सुभाष कश्यप शादी करने की नीयत से भगा ले गया है। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
कौशल विकास केंद्रों पर अवैध वसूली की होगी जांच
देवीपाटन मंडल के कौशल विकास केंद्रों और आईटीआई संस्थानों में बड़े पैमाने पर अवैध वसूली के आरोपों के बाद, मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने जांच के आदेश जारी किए हैं। अधिवक्ता दिवाकर सिंह राजपूत द्वारा किए गए एक शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण/शिशिक्ष राजेश राम ने लिपिक परविन्दर के माध्यम से पिछले 25 वर्षों से प्रति छात्र 1000 रुपये की अवैध वसूली की है। शिकायत में कहा गया है कि इस अवैध वसूली से अब तक लगभग चार करोड़ रुपये का अनुचित लाभ अर्जित किया गया है। आयुक्त ने जिलाधिकारी गोंडा को निर्देशित किया है कि इस मामले की जांच मुख्य राजस्व अधिकारी से करवाई जाए और जल्द से जल्द तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
छात्रा के साथ छेड़खानी, मुकदमा दर्ज
जिले के वजीरगंज क्षेत्र के एक गांव की निवासिनी अनुसूचित जाति की छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले मनचले युवक के विरुद्ध पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र की निवासिनी एक छात्रा बीते 16 अक्टूबर की शाम करीब 5ः30 बजे वह कोचिंग पढ़कर घर वापस जा रही थी। वह गांव के समीप पहुंच गई थी, जहां रहिमन यादव पैदल जा रहे थे। आरोप है कि गलत नियत से रहिमन यादव उसे रोंककर छेड़खानी करने लगे। इसका विरोध करते हुए बालिका ने हल्ला-गुहार किया, जिसे सुनकर आसपास के लोग दौड़े। उन्हे आता देखकर वह जान से मार डालने की धमकी देते हुए चले गये। मामले में पुलिस ने रहिमन यादव निवासी चंदापुर कोट के विरुद्ध छेड़खानी के साथ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति नृशंसता निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
अनियमितताओं की जांच करेंगे अपर निदेशक
देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में अनियमितताओं की शिकायत पर जांच के आदेश दिए हैं। रग्घू बाबा समाज सेवा संस्थान बहराइच के अध्यक्ष राज कुमार दूबे द्वारा की गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन की सहमति से लिपिक और मेडिकल कॉलेज के एक अफसर ने कुछ चहेते फर्मों के नाम से कूटरचित दस्तावेजों का दुरुपयोग किया और सरकारी धन का गबन किया है। कमिश्नर ने इस मामले में अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को पत्र भेजकर 10 दिनों के भीतर जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
दबंगों का युवक पर चाकू से हमला
जिले के मोतीगंज क्षेत्र के कैमी तिराहे पर शुक्रवार की देर रात दुकानदार से झगड़ा करने से मना करने पर गुस्साए दबंगों ने एक युवक के पेट में चाकू घोंप दिया। घायल युवक को मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां से गंभीर हालत में उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। घायल युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दो दबंगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया है। बताया जाता है कि बीती रात एक अंडे के दुकानदार से दो दबंग किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहे थे। इसी बीच दुकान पर पहुंचे अमन वर्मा (28) पुत्र सीताराम वर्मा ने उन्हें झगड़ा करने से मना किया। इस पर गुस्साए दबंगों ने अमन के पेट में चाकू घोंप दिया और मौके से फरार हो गए। हड़हवा निवासी चंद्र प्रकाश वर्मा ने आकाश कुमार पुत्र चंद्रभान व बृजेश कुमार पुत्र फूलचंद निवासीगण सोठिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
यह भी पढें : सात दोषियों को आजीवन कारावास
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com