Gda Cap : गोंडा पुलिस ने जीती ट्राफी
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। शहर के जिगर मेमोरियल इंटर कालेज के मैदान में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव स्मारक नाइट क्रिकेट टूनर्मिट जीपीएल सीजन 5 का फाइनल मैच में गोण्डा पुलिस की टीम ने अपने नाम कर लिया। पुलिस टीम ने फाइन फर्नीचर की टीम को 14 रनों से शिकस्त दी। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सहारनपुर विधायक आशु मालिक व पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में व्यक्तिगत बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से सपा नेता आश्रय गुप्ता, विधायक आनंद यादव, सपा जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन, पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे मौजूद रहे। आयोजक मतीन सिद्दीकी, फहीम सिद्दीकी और जावेद सिद्दीकी की तरफ से टूर्नामेंट की विजेता टीम को दो लाख का नकद पुरस्कार व उपविजेता टीम को एक लाख का नगद पुरस्कार भी दिया गया।
भूमाफिया गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
जिले के थाना कोतवाली नगर की पुलिस ने आज कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन का फर्जी बैनामा कराने के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मीडिया सेल के अनुसार, पीड़ित वकील दादूराम शुक्ला निवासी पिपरा बाजार थाना खरगूपुर ने तहरीर दी थी कि बृजेश अवस्थी आदि सात आरोपियों द्वारा कूटरचित अभिलेख तैयार कर धोखाधड़ी करके उनकी जमीन का फर्जी बैनाम करा लिया है। तहरीर के आधार पर आरोपी बृजेश कुमार अवस्थी सहित सभी आरोपियों के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा नामजद आरोपी विजय कुमार अवस्थी पुत्र गंगाधर अवस्थी निवासी भदुआ तरहर थाना कोतवाली देहात को पोर्टरगंज गोल्डन फेयरी से कलन्दरपुर चौबे जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
आश्वासन पर आंदोलन स्थगित
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा व संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले विभिन मांगों को लेकर मुख्य अभियंता कार्यालय के सामने दूसरे दिन बुधवार को धरना दिया। संविदा कर्मियों के चीफ इंजीनियर से वार्ता की मांग की। धरने के दूसरे दिन अधिशासी अभियंता सौरभ भारद्वाज ने आंदोलन कारियों से वार्ता किया। उन्होंने कर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे जाना। इसके बाद उनका ज्ञापन लिया। अधिशासी अभियंता ने लोगों को नवरात्रि, दशहरा, मूर्ति विसर्जन सहित अन्य त्योहारों पर बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर काम करने की अपील करते हुए उन्होंने संविदा कर्मियों को आश्वासन दिया कि चीफ इंजीनियर से 15 अक्टूबर को वार्ता कराकर समस्या को हल किया जाएगा। तब तक सभी लोग अपने कार्यों में जुट जाएं। इसके बाद संविदा कर्मियों ने धरना स्थगित कर दिया है। इस दौरान मध्यांचल अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव. मोहित सिंह, लाल मोहम्मद, मोहित श्रीवास्तव, अतुल सिंह, महेश कुमार शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढें : हटेंगी डीसी बालिका व कस्तूरबा की वार्डेन
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com