Gda : BSA आफिस का पटल सहायक निलम्बित
शिक्षा मित्रों के मानदेय भुगतान में की थी लापरवाही
संवाददाता
गोंडा। जिले में शिक्षामित्रों के मानदेय भुगतान में लापरवाही और अनियमितताओं के चलते वित्त एवं लेखा विभाग के पटल लिपिक अरुण शुक्ला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक ने डीएम नेहा शर्मा और कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील के सख्त कार्रवाई करने के आदेश के बाद यह निर्णय लिया गया। बताते चलें कि मानदेय के लिए धन उपलब्ध होने के बावजूद शिक्षा मित्रों को उनके मानदेय के भुगतान में अनावश्यक देरी की गई थी। मामला डीएम के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही होली के एक दिन पूर्व देर रात कोषागार खुलवाकर शिक्षामित्रों का मानदेय भुगतान कराया। इस लापरवाही के लिए पटल सहायक अरुण शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है।
इस बीच विभागीय जांच में कई अन्य वित्तीय अनियमितताओं का भी खुलासा हुआ है। छह परिषदीय शिक्षकों को बिना आवश्यक स्वीकृति के वेतन जारी कर दिया गया था। इसके अलावा, हाईकोर्ट की रोक के बावजूद संजू देवी नाम की एक शिक्षिका का गलत तरीके से भुगतान कर दिया गया। हाईकोर्ट द्वारा मई 2024 में सुनवाई करते हुए संजू देवी की नियुक्ति को अवैध करार देते हुए आदेश निरस्त कर दिया था। लेकिन उसके बावजूद मई 2024 से लेकर जनवरी 2025 तक वेतन भुगतान किया गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि जिले के सहायता प्राप्त (एडेड) स्कूलों में कई फर्जी शिक्षकों को भी वेतन जारी किया गया था। प्रशासन इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रहा है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है। डीएम नेहा शर्मा ने स्पष्ट किया कि जिले में वित्तीय अनियमितताओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढें : लापता युवक की सिर कटी लाश बरामद
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com