Gda : 80 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले की पुलिस ने बीमा के नाम पर 80 लाख रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को लखनऊ को गिरफ्तार किया। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए भी टीमें गठित की गई हैं। यह जानकारी शुक्रवार को एक पुलिस अधिकारी ने दी। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस निवासी पीडी मिश्रा ने वर्ष 2013 में अपनी पत्नी के नाम जीवन बीमा पॉलिसी ली थी। कतिपय कारणों से वह बीमा की किश्तें नियमित रूप से जमा नहीं कर सके और डिफाल्टर की श्रेणी में आ गए। वर्ष 2021 में उनके पास सचिन कुमार नाम के एक व्यक्ति का फोन आया कि यदि आप बीमा की अब तक जमा धनराशि को वापस पाना चाहते हैं तो आपको दूसरे व्यक्ति के नाम से बीमा करवाना पड़ेगा। जमा धनराशि वापस पाने के लालच में पीडी मिश्रा ने अपने परिजनों व रिश्तेदारों के नाम से 12 जीवन बीमा पॉलिसी करवा लिया और सचिन के निर्देशानुसार करीब 80 लाख रुपये अलग-अलग खातों में जमा करवा दिया। बाद में उन्हें न तो पहले से जमा परिपक्वता राशि मिली और न ही बाद में जमा कराए गए पैसे वापस हुए।
एसपी ने बताया कि मामले में ठगी का अहसास होने पर पीडी मिश्रा ने साइबर अपराध थाने में सचिन व विजय राठौर समेत 13 आरोपियों के खिलाफ जिले के साइबर अपराध थाने में धोखाधड़ी व आईटी एक्ट की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया था। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए साइबर अपराध थाने के साथ ही सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था। सर्विलांस टीम की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक की टीम ने गिरोह के सरगना सचिन कुमार निवासी न्यू रेलवे कालोनी, आनन्द नगर, थाना कोतवाली टूण्डला जनपद फिरोजाबाद को गुरुवार को अवध बस स्टेशन लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। एसपी के अनुसार, पूछताछ में सचिन ने बताया कि वह पूर्व में कई निजी बीमा कम्पनियों में काम कर चुका है। वहां से किन्हीं कारणों से बंद हो चुके जीवन बीमा खातों का विवरण लेकर सम्बंधित को परिवक्वता भुगतान का लालच देकर अनेक प्रकार से गुमराह करके ठगी करता था। उसने बताया कि फोन करने के लिए फर्जी नाम पते से निकाले गए सिम का उपयोग करता था। पुलिस की छानबीन में सचिन के बैंक खाते में एक करोड़ रुपये का लेनदेन का मामला प्रकाश में आया है। प्रकरण की विस्तृत जांच पड़ताल की जा रही है। उसके पास से एक मोबाइल फोन व एक हजार रुपए नकद बरामद किए गए हैं। इसके पहले साइबर अपराध थाने द्वारा पीडी मिश्रा के खाते में 4,43,669 रुपये वापस कराए जा चुके हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।
यह भी पढें : यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में धूम मचा रहा ब्रांड ‘अरगा’
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com