Gda : 40 दिन बाद सऊदी अरब से घर पहुंचा शव

परिजनों ने विदेश राज्य मंत्री व डीएम के प्रति जताया आभार

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। विदेश राज्य मंत्री व स्थानीय सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के विशेष प्रयास से उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद निवासी एक युवक का शव करीब 40 दिन बाद सऊदी अरब से घर पहुंचा। परिजनों व रिश्तेदारों की उपस्थिति में रविवार की देर रात अंतिम संस्कार कर दिया गया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आज यहां बताया कि सदर तहसील के इमरती बिसेन निवासी मोहम्मद शकील (40) सऊदी अरब में बकरी चराने की नौकरी करते थे। करीब 40 दिन पूर्व उनके साथ ही बकरी चराने वाले कुछ लोगों ने धारदार हथियार से मोहम्मद शकील की हत्या कर दी। नियोक्ता की तरफ से परिजनों को उनके गिरकर मौत हो जाने के बारे में सूचना दी गई, किंतु उन्हें इस पर भरोसा नहीं हो रहा था। परिजनों ने जिला प्रशासन के माध्यम से भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग करते हुए शव स्वदेश लाने की गोहार लगाई। जिलाधिकारी ने बताया कि विदेश राज्य मंत्री व स्थानीय सांसद कीर्तिवधन सिंह के विशेष प्रयास से आखिरकार 40 दिन के बाद शव सऊदी अरब से शव भारत मंगाकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने रविवार की देर रात शव को सपुर्द-ए-खाक कर दिया। मोहम्मद शकील के 12 वर्ष से कम आयु की चार बेटियां हैं। शकील के रिश्तेदार निजामुद्दीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हम भारत सरकार और गोंडा जिला प्रशासन के आभारी हैं, जिन्होंने हमारी मदद की। विदेश राज्य मंत्री ने मामले में हस्तक्षेप कर शव को भारत लाने में मदद की। हम मांग करते हैं कि विदेश मंत्री आरोपियों के खिलाफ सऊदी प्रशासन से बात करके कार्रवाई करवाएं।’ परिजनों ने केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री और भारत सरकार को धन्यवाद दिया है।

यह भी पढें : विसर्जन के दौरान बवाल, युवक की मौत

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!