Gda : 3 माह में 59 पर लगा गैंगेस्टर, 1 करोड़ की सम्पत्ति जब्त
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिला पुलिस ने बीते एक जनवरी 2025 से अब तक गैंगस्टर एक्ट के तहत 12 अभियोग दर्ज कर 59 अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई किया है, जबकि आठ नए अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत तीन मामलों में अपराध से अर्जित कुल एक करोड़ 11 लाख एक हजार 800 रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। वहीं, 107(1) बीएनएसएस के तहत एक चारपहिया एक्ययूवी कार और एक एप्पल मोबाइल (कुल कीमत 10 लाख रुपये) कुर्क किया गया है। इसके अलावा, 52 अपराधियों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए नौ सक्रिय गिरोहों का गैंग पंजीकरण किया गया। उन्होंने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज 180 मामलों में 517.157 किलोग्राम मादक पदार्थ (लगभग चार करोड़ 53 लाख रुपये मूल्य) को नष्ट किया गया। एसपी ने कहा कि डीजीपी के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन कंविक्शन के तहत गोंडा पुलिस और अभियोजन विभाग ने 306 मामलों में 521 अपराधियों को सजा दिलाने में सफलता हासिल की है। इसमें तीन अपराधियों को आजीवन कारावास, 24 अपराधियों को 10 वर्ष से अधिक कारावास, छह अपराधियों को पांच वर्ष से अधिक कारावास तथा 488 अपराधियों को पांच वर्ष से कम या आर्थिक दंड की सजा हुई है। उन्होंने कहा कि गोंडा पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढें : भारतीय चुनाव प्रक्रिया से ट्रंप प्रभावित, बड़े बदलावों का ऐलान
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310