Gda : 25 कुंतल अवैध पटाखा व बारूद बरामद

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के कौडिया थाने की पुलिस ने अवैध पटाखा कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 कुंतल अवैध पटाखा तथा करीब आठ कुंतल बारूद बरामद किया है। पुलिस ने प्रकरण में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी आज एक पुलिस अधिकारी ने दी। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने गुरुवार को बताया कि बुधवार की देर रात कौड़िया थाने की पुलिस ने ग्राम मौहरिया तथा लैबुड़वा में छापा मारकर अवैध पटाखा बनाने की फैक्ट्री बरामद किया। पुलिस को यहां से अवैध रूप से निर्मित करके रखा गया 16 कुंतल पटाखा तथा 8.70 कुंतल बारूद व पटाखा बनाने की अन्य सामग्री मिला है। एसपी ने कहा कि छापे के दौरान मौके पर मौजूद जुमई उर्फ मक्खन, रिजवान, इमरान उर्फ गुल्लू, अली मोहम्मद तथा मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ स्थानीय थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर जेल रवाना किया गया पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दुर्गविजय सिंह के अलावा उप निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी राकेश यादव, आरक्षी गण विनीत प्रसाद, हरिकेश यादव व रंजना अवस्थी शामिल रहीं।

यह भी पढें : DM,SP को मसकनवा में बितानी पड़ी रात

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!