Gda : 2 बच्चे तालाब में डूबे, 1 की मौत

संवाददाता

गोंडा। जिले के मनकापुर थाना क्षेत्र के सिसई भीखपुर गांव में नहाने के लिए तालाब में गए दो बच्चे डूब गए। स्थानीय लोगों की सतर्कता से एक बच्चे को बचा लिया गया, जबकि दूसरे की डूबकर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार की शाम जिगना बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के सिसई भीखपुर गांव के पास स्थित तालाब में नहाने के लिए गांव के दो बच्चे याकूब उर्फ बड्डे (15) पुत्र अमानत तथा मनोज यादव (10) पुत्र विजय यादव गए हुए थे। तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाने के कारण वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उन्हेंं डूबता हुआ देखकर मौके पर मौजूद ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए तालाब में कूद पड़े। उन्हें बाहर निकालकर उपचार के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरा बच्चा खतरे से बाहर है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है।

यह भी पढें : पति पर जानलेवा हमला, पत्नी व चचेरे भाई को सजा

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!