Gda : 16 नवम्बर तक अधिकारियों की छुट्टियां निरस्त

त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आयुक्त ने जारी किए विस्तृत निर्देश

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। आगामी दीपावली और अन्य महत्वपूर्ण त्योहारों के मद्देनज़र देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने मण्डल के सभी अधिकारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि मण्डल के चारों जिलों के अधिकारी छुट्टियों में अपने तैनाती स्थल पर मौजूद रहकर कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सम्हालेंगे। एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, मण्डल के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती के जिलाधिकारियों को भेजे पत्र में आयुक्त ने कहा कि आगामी दिनों में प्रकाश पर्व दीपावली, धनतेरस, नरक चतुर्दशी, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, छठ पूजा और कार्तिक पूर्णिमा जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों के साथ ही जैन समुदाय द्वारा भगवान महावीर का निर्वाण दिवस भी मनाया जाएगा। इसके अलावा अयोध्या में दीपोत्सव और पंचकोसी व चौरासी कोसी परिक्रमा का आयोजन भी वृहद स्तर पर आयोजित किया जाना है। इन पर्वों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कानून-व्यवस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी अधिकारियों का अवकाश 16 नवंबर तक के लिए निरस्त कर जाता है। उन्होंने समस्त मण्डलीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे प्रतिदिन अपने अधीनस्थ कार्यालयों का प्रातः 10 बजे और सायंकाल पांच बजे औचक निरीक्षण करें तथा अनुपस्थित पाए जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें। मंडलायुक्त ने कहा कि वह स्वयं भी कार्यालयों का औचक निरीक्षण करेंगे। बता दें कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बहराइच जिले के महसी तहसील में हुए साम्प्रदायिक दंगे के बाद त्योहारों को लेकर प्रशासन अत्यधिक सतर्कता बरत रहा है।
इसके साथ ही मंडलायुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को तहसील स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने तथा क्षेत्र पर सतर्क दृष्टि रखने का भी निर्देश दिया है। आयुक्त ने कहा कि दीपावली के पूर्व से ही बाजारों और घरों में सजावट, पटाखे और आतिशबाजी का दौर शुरू हो जाता है। धनतेरस से दीपावली तक लोग देर रात तक बाजारों में खरीददारी करते हैं। इससे कानून-व्यवस्था की चुनौतियां बढ़ जाती हैं। इसके लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त रूप से ड्यूटी लगाकर क्षेत्र पर सतर्क दृष्टि रखी जाए, ताकि किसी भी प्रकार के साम्प्रदायिक तनाव या अनहोनी को रोका जा सके। उन्होंने साम्प्रदायिक तनाव को नियंत्रित करने और धार्मिक सौहार्द बनाए रखने के लिए शासन के गृह विभाग में गठित साम्प्रदायिकता नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा द्वारा बीते दिनों जारी 27 बिंदुओं के विशेष दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत पालन कराने को कहा है। आयुक्त ने कहा कि सभी तहसीलों में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएं, जहां दिन-रात कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। यहां का नंबर ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिवों, आशा बहुओं और अन्य ग्राम स्तरीय अधिकारियों समेत चौकीदारों को भी सूचित किया जाए, ताकि वे किसी भी अप्रिय घटना की तुरंत सूचना दे सकें। इसी के साथ गांवों में स्थापित सतर्कता समितियों और स्वयंसेवी संगठनों को भी अपने क्षेत्र में सतर्क निगरानी रखने और किसी भी अप्रिय स्थिति की सूचना तत्काल नियंत्रण कक्ष को देने के लिए कहा जाय। निर्देश दिया गया है कि वे इन आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें।

यह भी पढें : लाइव लोकेशन देने में फंसे 23 अफसर!

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!