Gda : 1.23 लाख बुजुर्गों को जल्द मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन
संवाददाता
गोंडा। जिले में 1,23,852 वृद्धजनों के बैंक खातों में जल्द ही वृद्धावस्था पेंशन की राशि भेजी जाएगी। समाज कल्याण विभाग ने 38.73 करोड़ रुपये की धनराशि पात्र लाभार्थियों के खातों में भेजने की प्रक्रिया तेज कर दी है। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि इस बार जिले के 16 ब्लॉकों के पात्र बुजुर्गों को पेंशन दी जाएगी। इनमें बभनजोत के 7,850, बेलसर के 9,339, छपिया के 6,699, कर्नलगंज के 9,462, हलधरमऊ के 7,389, इटियाथोक के 6,364, झंझरी के 7,406, कटरा बाजार के 9,823, मनकापुर के 6,916, मुजेहना के 6,742, नवाबगंज के 6,145, परसपुर के 10,249, रुपईडीह के 8,537, तरबगंज के 9,501 और वजीरगंज के 8,346 वृद्धजनों को पेंशन मिलेगी। विभाग ने उन वृद्धजनों के खातों को आधार से लिंक करने के लिए विशेष अभियान चलाया, जिनकी पेंशन पहले बंद थी। इस बार अधिकतम पात्र लोगों को पेंशन का लाभ देने के प्रयास किए गए हैं।
यह भी पढें : Blp : दो कारों की भिड़ंत में पांच जख्मी, दो गंभीर
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com