Gda : होलिका दहन में परंपरा और प्रकृति का अनूठा संगम
डीएम नेहा शर्मा की पहल पर 51 स्थानों पर गोबर से होगा होलिका दहन
डीएम की इस पहल से गौशालाओं को मिलेगा आर्थिक संबल, प्रदूषण पर होगा नियंत्रण
डीएम की जनपदवासियों से किया अपील : होली पर गोबर के उपले अपनाएं, पर्यावरण बचाएं
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। आगामी होली पर्व को अधिक पर्यावरण-अनुकूल और परंपरागत रूप से समृद्ध बनाने के लिए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। इस पहल के तहत होलिका दहन के लिए लकड़ी की जगह गोवंश आश्रय स्थलों में तैयार गोबर के उपलों (कंडों) और गोबर लॉग (गोकास्ट) का उपयोग किया जाएगा। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि होली पर अधिक से अधिक गोबर से बने उत्पादों का उपयोग सुनिश्चित किया जाए। इससे लकड़ी की कटाई कम होगी, प्रदूषण नियंत्रित रहेगा और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी। इस योजना के तहत जिले के गोवंश आश्रय स्थलों में स्वयं सहायता समूहों की मदद से गोबर लॉग और उपले तैयार किए जाएंगे। इससे गौशालाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और वहां रह रहे असहाय गोवंश के भरण-पोषण में सहायता मिलेगी। इस क्रम में जिले के 51 स्थानों पर गोबर के उपलों से होलिका दहन की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार होलिका दहन समितियों को गोबर से बने उपले खरीदने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इन उत्पादों की बिक्री गौशालाओं, स्वयं सहायता समूह बिक्री केंद्रों, कृषि, डेयरी और खादी ग्रामोद्योग विभाग के आउटलेट्स से की जाएगी। शासन ने गोबर लॉग की कीमत 5 रुपये प्रति किलोग्राम निर्धारित की है, जो लकड़ी की तुलना में 20 फीसद सस्ता होगा।
जिलेभर में अभियान, विभिन्न विभागों की सहभागिता
होली के अवसर पर इस योजना को सफल बनाने के लिए पशुपालन, राजस्व, पंचायतीराज, नगर विकास, ग्राम्य विकास और गृह विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। जिला प्रशासन ने गोंडा के विभिन्न ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में चिन्हित स्थलों पर गोबर से बनी सामग्री से होलिका दहन कराने की योजना बनाई है। बता दें कि परंपरागत रूप से होलिका दहन में बड़ी मात्रा में लकड़ी का उपयोग होता है, जिससे वृक्षों की कटाई और वायु प्रदूषण बढ़ता है। इस पहल से न केवल पेड़ों की अंधाधुंध कटाई रुकेगी, बल्कि कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी। गोबर से बने उत्पाद पूरी तरह से प्राकृतिक और जैविक होते हैं, जिससे प्रदूषण भी कम होगा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक गोबर से बने उपलों और गोबर लॉग का उपयोग करें। इससे न केवल पर्यावरण को बचाने में मदद मिलेगी, बल्कि जिले की गौशालाओं को भी आर्थिक मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा, “हम सभी को मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारी परंपराएं संरक्षित रहें और साथ ही प्रकृति का संतुलन भी बना रहे। होली में गोबर से बने उत्पादों के उपयोग से यह दोनों लक्ष्य पूरे हो सकते हैं।“
यहां गोबर के उपलों से होगी होलिका दहन
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. शशि कुमार शर्मा ने बताया कि जनपद के सभी 16 ब्लॉकों में 51 स्थानों पर गोबर के उपलों से होलिका दहन कराने की व्यवस्था की गई है। झंझरीः हारीपुर, लक्ष्मणपुर हरिवंश, चकसड़, गोविंदपारा, बिरवा बभनी।
पंडरी कृपालः खम्हरिया हरिवंश, उकरा, खरहटिया।
रुपईडीहः कोचवा, हरचंदपुर, पचरन, खरगूपुर।
इटियाथोकः नरौरा भर्रापुर, कंचनपुर (सझवल), अर्जुनपुर, रानीपुर, विशुनपुर माफी, विशुनपुर संगम।
तरबगंजः सोनबरसा, परियांवा, जमथा।
बेलसरः बदलेपुर, सेमरीकला, पकवानगांव।
नवाबगंजः महादेवा, शाहपुर, बहदुरा।
वजीरगंजः अनभुला, चंदहा, गेड़सर।
मनकापुरः बैरीपुर रामनाथ, तामापार, पंडितपुर।
छपियाः नरैचा, तेन्दुआ रानीपुर, तालागंज ग्रांट।
बभनजोतः सिंगारघाट, केशवनगर ग्रांट, अलाउद्दीनपुर, दौलतपुर ग्रांट।
कर्नलगंजः मोहम्मदपुर गढ़वार, उल्लाह।
कटरा बाजारः छपरत्तला, शाहजोत, राजगढ़ अमीनपुर।
हलधरमऊः पहाड़ापुर, मैजापुर।
मुजेहनाः महेशभारी, पूरेनवल पहड़वा।
परसपुरः सालपुर पाठक, खरगूपुर।
यह भी पढें : IAS घनश्याम सिंह समेत 4 अफसर बहाल
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com