Gda : स्लोगन प्रतियोगिता में जूही ने किया टाप
पौधरोपण के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
संवाददाता
गोंडा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वितीय इकाई के सप्तदिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन वृक्षारोपण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात, स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क की अवधारणा को साकार करने के लिए कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चमन कौर के निर्देशन में स्वयंसेविकाओं ने योगाभ्यास किया। प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वयं को स्वस्थ रखना प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की समाज, जिले, राज्य और देश के प्रति कुछ जिम्मेदारियां होती हैं, जो राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे संगठन से जुड़ने पर और बढ़ जाती हैं।
यह भी पढें : काठमांडू में हिंसा के बाद कर्फ्यू, सेना तैनात
नोडल अधिकारी प्रो. जितेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे शिविर स्वयं सेविकाओं को अनुशासित जीवन जीने, आपसी तालमेल बिठाने और नेतृत्व क्षमता विकसित करने में सहायता करते हैं। उन्होंने युवाओं को प्रकृति से जुड़ने, कौशल विकास करने और डिजिटल भारत जैसे मिशन का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जूही (बीए प्रथम सेमेस्टर) प्रथम, राधा शुक्ला (बीए द्वितीय सेमेस्टर) द्वितीय और कमल शुक्ला तृतीय स्थान पर रहीं। तत्पश्चात स्वयंसेविकाओं ने “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा, सावधानी हटी, दुर्घटना घटी“ जैसे नारों के साथ जन-जागरूकता रैली निकाली। भोजनावकाश के बाद बौद्धिक सत्र में प्रो. शिवशरण शुक्ला ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य संस्कारों का रोपण करना है। यदि व्यक्ति सुसंस्कृत है तो वह समाज और राष्ट्र की उन्नति में सहायक बनेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान भौतिक युग में हम अपने संस्कारों को भूलते जा रहे हैं, और एनएसएस जैसी योजनाएं सेवा भावना को विकसित करने में सहायक होती हैं। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेविका निधि चौधरी ने किया।
यह भी पढें : CS समेत 14 नौकरशाहों को HC का अवमानना नोटिस
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com