Gda : सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले के परसपुर में बुधवार को एक पिकअप और मोटर साइकिल में आमने-सामने भिड़ंत हो जाने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी। परसपुर के थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने आज यहां बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवगढ़ के ठाकुरदीन पुरवा निवासी वीरेंद्र यादव (22), रमेश यादव (28) व अमित यादव (26) बुधवार को एक मोटर साइकिल पर सवार होकर परसपुर कस्बे की तरफ आ रहे थे। रास्ते में तपस्वी धाम मंदिर के पास टेंट का सामान उठाने भौरीगंज बाजार जा रहे एक पिकअप और मोटर साइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी। हादसे में वीरेंद्र व रमेश की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अमित गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर पिकअप चालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढें : जानें ‘त्रिया चरित्रम् पुरुषस्य भाग्यम्’ श्लोक की कहानी
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com