Gda : शहीद की याद में बना बैडमिंटन कोर्ट
डीएम, सीडीओ ने किया नवनिर्मित कोर्ट व ओपेन जिम का किया शुभारंभ
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने मंगलवार को सदर तहसील अंतर्गत विकास खंड झंझरी परिसर में संचालित विभिन्न विभागों के अलावा स्थापना कक्ष, मनरेगा कक्ष, कंप्यूटर कक्ष सहित सभी अनुभागों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने ब्लॉक परिसर में तैयार किए गए ओपेन जिम एवं अमर शहीद लांसनायक सुनील कुमार तिवारी के स्मृति में बैडमिंटन कोर्ट का फीता काटकर शुभारंभ किया। साथ ही ब्लॉक परिसर से लगी स्वयं सहायता समूह के द्वारा लगाए गए दुकानों का भी मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन के संग अवलोकन किया।
परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर ने बताया कि डीएम ने पंचायती राज, कृषि, कृषि रक्षा, समाज कल्याण, मनरेगा, एनआरएलएम, स्थापना लिपिक, ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सहायक नियुक्ति के संबंध में, भूमि रजिस्टर, अनुपालन आख्या रजिस्टर, सेवा पुस्तिका, वेतन वृद्धि, वेतन निर्धारण, विकास खंड के अकाउंट के संबंध में, ग्रांट रजिस्टर, ब्लॉक मुख्यालय पर वाहन के संबंध में, क्षेत्र समिति की बैठक के संबंध में, कार्य विभाजन पत्रावली, गार्ड फाइल, मूवमेंट रजिस्टर आदि का अवलोकन करते हुए गहन समीक्षा किया। उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिए हैं कि ग्राम पंचायत सचिवों के लिए एक दैनिक डायरी तैयार की जाय जिसमें उनके द्वारा प्रतिदिन किये गये कार्यों को अंकित किया जाय। इसके बाद बीडीओ के द्वारा उसका परीक्षण किया जाय। जिससे यह पता चल सके कि सचिव के द्वारा प्रतिदिन क्या कार्य किया गया। निरीक्षण के दौरान बोरिंग टेक्नीशियन से उनके कार्यों के संबंध में जानकारी की गई, तो उनके द्वारा बताया गया कि इस विकास खंड में प्राप्त लक्ष्य के अनुसार किसानों को अनुदान दिया जा चुका है।
जिलाधिकारी ने विकास खंड के अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ समय से कराकर जिला मुख्यालय को अवगत करायें। एनआरएलएम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराते हुए समूह को और आगे बढ़ाएं। जिलाधिकारी ने विकास खंड के सभी विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि विकास खंड पर आने वाले लोगों से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी करते हुए समय से उसका समाधान करें। साथ ही उनको अवगत भी करायें। ब्लाक परिसर में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने पौधरोपण भी किया। निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशीष मिश्रा सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढें : बलात्कार के दो मामलों में सजा, जुर्माना
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com