Gda : विस्फोट में एक और किशोर की मौत

लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मी निलंबित

आधा दर्जन लोगों को नामजद करते हुए कई अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में सोमवार को अवैध पटाखा निर्माण के दौरान हुए विस्फोट में जख्मी एक किशोर की उपचार के दौरान मौत हो जाने के बाद घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। लापरवाही बरतने के आरोप में रगड़गंज चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए प्रकरण में आधा दर्जन व्यक्तियों को नामजद करते हुए कई अज्ञात के खिलाफ तरबगंज थाने में अभियोग दर्ज कराया गया है। यह जानकारी आज एक पुलिस अधिकारी ने दी।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मंगलवार को बताया कि जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र के रगड़गंज में सोमवार को दोपहर बाद हुए विस्फोट में गंभीर रूप से जख्मी तीन लोगों को गोंडा मेडिकल कालेज से लखनऊ भेजा गया था। वहां उपचार के दौरान एक किशोर अयाज मोहम्मद उर्फ तूफान (17) की भी मौत हो गई। इस प्रकार से घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। गंभीर रूप से जख्मी इशहाक पुत्र नक्खू और कृष्ण कुमार पुत्र छबीले का लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था। उनकी स्थिति स्थिर है। एसपी ने बताया कि प्रकरण में स्थानीय थाने पर उपनिरीक्षक सुभाष विश्वकर्मा की तहरीर पर इशहाक पुत्र नक्खू, अयूब उर्फ लल्लू पुत्र नक्खू, आकाश उर्फ छोटू पुत्र अमरनाथ, कृष्ण कुमार पुत्र छबीले, अयाज उर्फ मो. तूफान पुत्र दोस्त मोहम्मद व आजाद पुत्र अरशद को नामजद करते हुए कई अज्ञात के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3/4/5 के तहत अभियोग दर्ज कराया गया है। सभी पर मुख्य द्वार पर ताला लगाकर पीछे के रास्ते से आकर एक घर में आकर चोरी छिपे अवैध रूप से विस्फोटक पटाखों का निर्माण करने का आरोप है। उपनिरीक्षक उपेंद्र यादव को विवेचना सौंपी गई है। एसपी ने बताया कि प्रकरण में लापरवाही बरतने के आरोप में रगड़गंज चौकी प्रभारी सुनील तिवारी तथा दो बीट आरक्षियों गौरव मिश्रा व कृष्ण कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए इनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कराई गई है।
इस बीच अवैध पटाखा निर्माण के दौरान हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत होने के बाद जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर चारों तहसीलों में अभियान चलाकर विस्फोटक निर्माण की सघन जांच शुरू कर दी गई है। नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली नगर क्षेत्र में देर रात कई स्थानों पर दबिश दी गई। कर्नलगंज के एसडीएम भारत भार्गव व सीओ डॉ. उमेश्वर प्रभात सिंह ने परसपुर कस्बे में पटाखों के लाइसेंसी गोदाम पहुंचकर छानबीन किया। मनकापुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी आरके सिंह व प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र तथा तरबगंज के एसडीएम विशाल कुमार व सीओ विनय कुमार सिंह ने पटाखा कारोबारियों के यहां पहुंचकर स्टाक का मिलान किया और सुरक्षा के मद्देनजर बालू, पानी व अग्निशमन यंत्र रखने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को लगातार अभियान चलाकर जांच करने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढें : ’शक्ति सारथी’ बन ऑटो चालक करेंगे महिलाओं की सुरक्षा

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!