Gda : लूट के तीन लाख समेत पांच गिरफ्तार
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले के नवाबगंज थाने की पुलिस ने पिछले दिनों हुए पांच लाख रुपए की लूट का खुलासा करते हुए बुधवार को पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब तीन लाख रुपए नकद व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद किया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बुधवार को बताया कि बीते दिनों जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में विनोद कुमार पाण्डेय नामक एक युवक से पांच लाख रुपए की लूट हुई थी। प्रकरण में भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(6) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु एसओजी व सर्विलांस सहित कुल 05 टीमें गठित की गई थीं। एसपी ने बताया कि बुधवार को नवाबगंज थाना तथा एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा तकनीकी व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर घटना में शामिल पांच अंतर्जनपदीय लुटेरों सुधाकर पाण्डेय, ऋषभ चौधरी, अनुराग त्रिपाठी, हर्षित शुक्ला उर्फ गौरव शुक्ला तथा प्रशांत दूबे को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के तीन लाख दो हजार रुपए नकद, एक अदद टूटी हुई माइक्रो एटीएम डिवाइस, पिट्ठू बैग, आधार कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त तीन अदद मोटरसाइकिल व चार अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया।
एसपी के अनुसार, अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला है कि घटना में कुल आठ लोग संलिप्त थे। घटना का मास्टर माइंड सुधाकर पाण्डेय पिछले 16 माह से फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस कम्पनी में कार्य करता है। उसी कम्पनी से विनोद पाण्डेय पैसा लेकर टिकरी स्थित अपने कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर लाता था। इस बात की जानकारी सुधाकर ने अपने साथियों को दी। इन लोगों ने अयोध्या स्थित नया घाट हाईवे पुल के पास शाम को इकट्ठा होकर लूट की घटना को अंजाम दिए जाने की योजना बनाई थी। सुधाकर ने अपने साथी शिवा उपाध्याय से कहा था कि जैसे ही विनोद पैसा लेकर कंपनी से निकलेगा, फोन पर आपको बता दूंगा। वारदात को अंजाम देने के लिए अपने साथियों को जगह-जगह अपने हिसाब से व्यवस्थित कर देना। चार जुलाई को जैसे ही विनोद पैसा लेकर अपने साथी के साथ मोटर साइकिल से निकला कि रास्ते में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार अभियुक्त गण मोटर साइकिलों से उसका पीछा करने लगे। इस बीच नवाबगंज थाना क्षेत्र में सुनसान स्थान देखकर डंडे से हमला कर विनोद पाण्डेय को जख्मी कर दिया तथा बैग लूटकर फरार हो गये। गिरफ्तार पांचों अभियुक्त बस्ती, सिद्धार्थ नगर व अयोध्या जिले के निवासी हैं। घटना में शामिल तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। सुधाकर के खिलाफ बस्ती जिले में गैंगस्टर समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार कर्ता टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय, प्रभारी एसओजी सर्वजीत गुप्ता, प्रभारी सर्विलांस शादाब आलम अपनी-अपनी टीम के साथ शामिल रहे।
यह भी पढें : पानी की टंकी पर चढ़ी युवती ने काटा बवाल
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com