Gda : लायंस क्लब का पौधरोपण अभियान शुरू
संवाददाता
गोंडा। ग्लोबल वार्मिंग और लगातार कम हो रहे ऑक्सीजन की समस्याओं को देखते हुए लायंस क्लब गोंडा अवध ने लायनिस्टिक वर्ष 2024-25 के लिए वर्ष भर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम करने का लक्ष्य रखा है। इसी क्रम में गुरुवार को डुमरियाडीह के राजा देवी बख्श सिंह अवध राज सिंह महाविद्यालय में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं जोन चेयरपर्सन लायन अनिल अग्रवाल ने कहा कि वृक्ष जीवन का सबसे बड़ा आधार है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रति माह कम से कम एक वृक्ष रोपित करना ही चाहिए। वृक्षारोपण कार्यक्रम के चेयरपर्सन लायन परमेश्वर नेवटिया ने बताया कि हर वर्ष की तरह वृक्षारोपण कार्यक्रम क्लब के मुख्य एजेंडा में शामिल किया गया है। क्लब द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी को शत प्रतिशत पूरा करने का प्रयास करूंगा। रीजन चेयरपर्सन लायन सुनील नेवटिया ने क्लब द्वारा वर्तमान वर्ष में किए जाने वाले सेवा कार्यों के बारे में बताया एवं अपने सानिध्य में सभी कार्यों को कार्यान्वित करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष लायन बीपी पासवान, लायन जितेंद्र गोयल, महाविद्यालय प्रशासन के आशीष तिवारी, अखिलेश चतुर्वेदी, संतोष व पीके सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के समापन पर सचिव एवं महाविद्यालय के प्रबंधक लायन रमेश सिंह ने आए हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढें : योगेंद्र डिमरी ने की बाढ़ तैयारियों की समीक्षा
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com