Sunday, January 18, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGda : लापता युवक की सिर कटी लाश बरामद

Gda : लापता युवक की सिर कटी लाश बरामद

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में पिछले पांच दिनों से लापता युवक की सिर कटी लाश बरामद होने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि थाना क्षेत्र के दत्त नगर निवासी इंद्रभान उर्फ छोटू सिंह (25) पांच दिनों से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी। शनिवार की शाम ग्रामीणों ने दत्त नगर और खैरी गांव के बीच खेत में उसका शव पड़ा देखा। जांच में पता चला कि युवक का धड़ खैरी गांव के पास गेहूं के खेत में था, जबकि सिर नाई पुरवा गांव के पास मिला। आरोपियों ने शव को बोरे में भरकर खेत में फेंक दिया था। परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त किए जाने के बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढें : नहाने गए चार दोस्त नदी में डूबे!

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular