Gda : लापता युवक की लाश मिली, हत्या का आरोप

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पिछले चार दिनों से लापता युवक का शव कल शाम को बरामद कर लिया गया। परिजन की शिकायत पर पुलिस एक युवती व उसके माता-पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। छपिया के थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने गुरुवार को बताया कि थाना क्षेत्र के हथिनी भोपतपुर निवासी राम बहोर कनौजिया ने बीते 15 सितम्बर 2024 को अपने पुत्र संदीप कनौजिया (21) के गुमशुदगी की सूचना स्थानीय थाने पर दर्ज कराई थी। सूचना में कहा गया था कि संदीप, गायत्री महाविद्यालय मसकनवां में स्नातक प्रथम वर्ष का छात्र था। वह 14 सितंबर की रात घर की छत पर सोने के लिए गया था। अगले दिन सुबह जब परिवार के लोग सोकर उठे तो वह घर पर नहीं था। परिवार के लोगों ने उसके मॉर्निंग वॉक पर जाने की बात सोचकर काफी देर तक प्रतीक्षा किया किंतु दोपहर तक उसके घर न लौटने पर उसकी गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई। थानाध्यक्ष ने बताया, छानबीन के दौरान पता चला कि संदीप का क्षेत्र के ही एक गांव की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। कल शाम युवक का शव बरामद होने के बाद युवती व उसके परिजनों के खिलाफ हत्या किए जाने की तहरीर प्राप्त हुई है। प्रकरण में सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर सम्बंधित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी फील्ड यूनिट के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया है। मौके पर शांति व्यवस्था की स्थिति कायम है।

यह भी पढें :  मंदबुद्धि युवक की पिटाई, मुकदमा दर्ज

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!