Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGda : युवक, युवती की डूबकर मौत

Gda : युवक, युवती की डूबकर मौत

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले में रविवार को अलग-अलग हुए दो हादसों में एक युवक व युवती की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने आज यहां बताया कि जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजापुर के गुलहरिया निवासी छोटू पड़ोसी गांव चिड़ियापुर के गुलाम नवी (18) के साथ आज दोपहर बाद एक तालाब में मछली पकड़ने गया था। जाल लगाकर दोनों युवक तालाब में उतर गए, किंतु बरसात के कारण तालाब में वे पानी का आंकलन नहीं कर सके और गहराई में चले गए। परिणाम स्वरूप दोनों युवक डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें तालाब से निकाला, किंतु तब तक गुलाम नबी की मौत हो गयी। छोटू को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एडीएम ने बताया कि दूसरी घटना उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनौली मोहम्मदपुर के लोनियन पुरवा में हुई। यहां बकरी चराने गई तीन युवतियां ललिता (32), आरती (30) तथा शिवानी (13) आज दोपहर बाद नहाने के लिए घाघरा नदी में उतर गईं। घाघरा इस समय भयानक रूप से उफनाई हुई है। उन्हें पानी का आंकलन नहीं हो सका और वे तीनों तेज बहाव में बह गईं। स्थानीय नागरिकों व गोताखोरों के सहयोग से उन्हें बाहर निकाला गया किंतु तब तक आरती की मौत हो चुकी थी। दो अन्य युवतियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आरती के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि दोनों मामलों की रिपोर्ट सम्बंधित तहसीलों से मांगी गई है। मृतकों के परिजनों को नियमानुसार चार लाख रुपए की अहेतुक सहायता प्रदान की जाएगी।

यह भी पढें : आयुक्त रात में पहुंचे अस्पताल, दुर्दशा देख हुए दंग

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular