Gda : युवक ने किया आत्म हत्या

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के परसपुर कस्बा निवासी एक युवक ने बीती रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया। मृतक के परिजनों ने गैस एजेंसी के संचालक पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा शिकायत की जांच की जा रही है। परसपुर के थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि स्थानीय कस्बे के राजा टोला (साईं तकिया) निवासी आनंद बारी (24) एक गैस एजेंसी पर डिलेवरी ब्वॉय का काम करता था। वह रविवार की रात अपने कमरे में छत के हुक से लटककर आत्म हत्या कर लिया। सूचना पाकर आज सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा तथा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों ने गैस एजेंसी के संचालक पर युवक को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढें : आशनाई के चक्कर में हुई थी हत्या

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!